ODI World Cup: वर्ल्ड कप में इन बल्लेबाजों ने एक ही टीम के खिलाफ बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, यहां देखें टॉप 5 धुरंधरों की लिस्ट
सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली (Photo Credits: ESPN/Twitter)

मुंबई: आईसीसी मेंस वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC Men's ODI World Cup 2023) भारत (India) में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेला जाएगा. 45 दिनों तक चलने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं और भारत के 10 वेन्यू पर कुल 48 मैच खेले जाएंगे. वर्ल्ड कप का फाइनल 19 नवंबर को इसी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस बड़े टूर्नामेंट में कुछ खिलाड़ी पहली बार हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं, जो अपनी-अपनी टीमों के लिए कमाल करना चाहेंगे.

क्रिकेट के महाकुंभ के लिए सभी टीमें बहुत ज्यादा उत्साहित हैं. वर्ल्ड कप का फाइनल 19 नवंबर को इसी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस बड़े टूर्नामेंट में कुछ खिलाड़ी पहली बार हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं, जो अपनी-अपनी टीमों के लिए कमाल करना चाहेंगे. वर्ल्ड कप में कुछ बल्लेबाजों ने एक ही टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. India vs Bangladesh Live Score, World Cup 2023: बांग्लादेश ने टॉस जीत के बल्लेबाजी करने का किया फैसला, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

इन बल्लेबाजों ने एक ही टीम के खिलाफ बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

एबी डी विलियर्स: साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डी विलियर्स इस लिस्ट में सबसे उपर हैं.एबी डी विलियर्स के नाम वर्ल्ड कप इतिहास में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. एबी डी विलियर्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा 415 रन बनाए हैं.

सचिन तेंदुलकर: इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं. सचिन तेंदुलकर ने वर्ल्ड कप इतिहास में केन्या के खिलाफ सबसे ज्यादा 355 रन बनाए हैं.

स्कॉट स्टाइरिस: न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज आलराउंडर स्कॉट स्टाइरिस इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं. स्कॉट स्टाइरिस ने वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा 352 रन बनाए हैं.

सचिन तेंदुलकर: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम इस लिस्ट में एक बार फिर से शामिल है. सचिन तेंदुलकर ने श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा 319 रन बनाए हैं.

सचिन तेंदुलकर: इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर का नाम तीसरी बार शामिल हैं. पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर बनाए हैं. सचिन तेंदुलकर ने 313 रन बनाए हैं.