NZ vs SL, ICC Cricket World Cup 2019: श्रीलंका की पूरी टीम 136 रन पर हुई ऑल आउट, कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने लगाया नाबाद अर्धशतक
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के तीसरे मुकाबले में आज कार्डिफ (Cardiff) के सोफिया गार्डन्स (Sofia Gardens) मैदान में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका (Sri Lanka) की टीम ने 29.2 ओवर में अपना पूरा विकेट खोते हुए न्यूजीलैंड (New Zealand) के सामने 137 रन का लक्ष्य रखा है.
NZ vs SL, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के तीसरे मुकाबले में आज कार्डिफ (Cardiff) के सोफिया गार्डन्स (Sofia Gardens) मैदान में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका (Sri Lanka) की टीम ने 29.2 ओवर में अपना पूरा विकेट खोते हुए न्यूजीलैंड (New Zealand) के सामने 137 रन का लक्ष्य रखा है.
श्रीलंका (Sri Lanka) के लिए आज कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने सुझबुझ भरी पारी खेलते हुए 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान करुणारत्ने ने 84 गेदों का सामना किया और चार चौके भी लगाए. करुणारत्ने के अलावा लाहिरू थिरिमाने ने 04, कुशल परेरा ने 29, कुशल मेंडिस ने 04, धनंजय डी सिल्वा ने 04, एंजेलो मैथ्यूज ने 0, जीवन मेंडिस ने 01, थिसारा परेरा ने 27, इसुरु उदाना ने 0, सुरंगा लकमल ने 07 और लसिथ मलिंगा ने 01 रन बनाए.
न्यूजीलैंड (New Zealand) के लिए आज हेनरी निकोलस और लॉकी फग्र्यूसन ने क्रमशः तीन-तीन विकेट लिए, वहीं ट्रेंट बोल्ट, कोलिन डी ग्रांडहोम, जिम्मी नीशाम और मिशेल सैंटनर ने क्रमशः एक-एक विकेट लिए.