NZ vs SA, CWC 2019: न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच में बारिश बनी बाधा, अगले 1 घंटे में हो सकती है भारी बारिश

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 25वें मुकाबले में आज बर्मिंघम (Birmingham) के एजबेस्टन (Edgbaston) मैदान में न्यूजीलैंड (New Zealand) का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के साथ है.

न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच के दौरान पिच का निरीक्षण करते हुए अंपायर (Photo Credits: Getty Images)

NZ vs SA, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 25वें मुकाबले में आज बर्मिंघम (Birmingham) के एजबेस्टन (Edgbaston) मैदान में न्यूजीलैंड (New Zealand) का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के साथ है. बता दें कि बारिश की वजह से अभी तक टॉस नहीं किया गया है. मैदानी अंपायरों ने पहले मैदान का निरीक्षण करते हुए टॉस के लिए 2.45 का समय घोषित किया था, लेकिन पिच गीली होने की वजह से टॉस में अभी और देरी हो सकती है.

वहीं मैदानी अंपायरों का मानना है कि लगभग 1 घंटे बाद और तेज बारिश हो सकती है, जिसके वजह से खेल में और ज्यादा बांधा आ सकती है. फिलहाल गीली आउट फील्ड के चलते टॉस में देरी हो रही है. कुछ देर बाद अंपायर मैदान का निरीक्षण फिर से करेंगे और टॉस के समय पर फैसला लेंगे.

यह भी पढ़ें- India vs PAK CWC 2019: ICC को सचिन तेंदुलकर ने दिया मजेदार जवाब- रोहित शर्मा के शॉट से हुई थी तुलना

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के पांच मैचों में तीन हार, एक जीत और एक रद्द परिणाम से तीन प्वॉइंट्स हैं जबकि टूर्नामेंट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही न्यूजीलैंड के चार मैचों में तीन जीत और एक मैच रद्द हो जाने से सात प्वॉइंट्स हैं. भले ही न्यूजीलैंड इस मुकाबले का दावेदार है लेकिन दक्षिण अफ्रीका के पास भी बेहतरीन टीम है और ऐसे खिलाड़ी हैं जो मैच का रुख अपनी ओर मोड़ने में सक्षम हैं. हालांकि दक्षिण अफ्रीका इस विश्वकप में उम्मीदों के अनुरूप प्रदर्शन कर पाने में अभी तक नाकाम रही है.

संभावित टीम इस प्रकार है-

न्यूजीलैंडः मार्टिन गप्टिल, कोलिन मुनरो, केन विलियमसन (कप्तान), रोस टेलर, टॉम लाथम (विकेटकीपर), जेम्स नीशाम, कोलिन डी ग्रैंडहोम, मिशेल सैंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्गसन, ट्रेंट बोल्ट.

यह भी पढ़ें- ICC Cricket World Cup 2019: ऋषि कपूर ने चुटकी लेते हुए शेयर किया ये मीम, कहा- ऐसा होना चाहिए वर्ल्ड कप का डिजाइन

दक्षिण अफ्रीकाः हाशिम अमला, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), एंडिले फेहलुकवायो, एडेन मार्करम, फैफ डुप्लेसी (कप्तान), रैसी वान डर डसन, डेविड मिलर, क्रिस मोरिस, कगीसो रबाडा, इमरान ताहिर, लुंगी एनगिडी.

Share Now

\