NZ vs PAK, CWC 2019: न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, लिया पहले बल्लेबाजी करने का फैसला

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 33वें मुकाबले में आज बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में न्यूजीलैंड का मुकाबला पाकिस्तान के साथ है. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है.

न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान (Photo Credits: File Photo)

NZ vs PAK, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 33वें मुकाबले में आज बर्मिंघम (Birmingham) के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड (Edgbaston Cricket Ground) में न्यूजीलैंड (New Zealand) का मुकाबला पाकिस्तान (Pakistan) के साथ है. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है.

न्यूजीलैंड की टीम अब तक इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी है. अगर वे आज का मैच जीतते हैं तो 13 अंकों के साथ सीधे सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएंगे. वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान की बात करें तो सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए उन्हें आज का ये मैच जीतना बेहद ही जरूरी है.

यह भी पढ़ें- चौकाने वाला खुलासा: वर्ल्ड कप में भारत से पाकिस्तान की हार के बाद आत्महत्या करना चाहते थे कोच मिकी आर्थर

बता दें कि न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम अब तक इस टूर्नामेंट में अपने 6 मैचों में 5 जीत और 1 मैच रद्द होने की वजह से 11 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है, वहीं पाकिस्तान की टीम 6 मैचों में 2 जीत, तीन हार और 1 मैच रद्द होने की वजह से 5 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर स्थित है.

संभावित टीमें इस प्रकार है:

न्यूजीलैंड: केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम ब्लंडल, ट्रेंट बोल्ट, कोलिन डी ग्रांडहोम, लॉकी फग्र्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, टॉम लाथम (विकेटकीपर), कोलिन मनुरो, जिम्मी नीशाम, हेनरी निकोलस, मिशेल सैंटनर, ईश सोढी, टिम साउदी, रॉस टेलर.

यह भी पढ़ें- ENG vs SL, CWC 2019: श्रीलंका की जीत पर वीरेंद्र सहवाग ने दिया बड़ा बयान, कहा- इस नतीजे ने वर्ल्ड कप में जान फूंक दी है

पाकिस्तान: इमाम-उल-हक, फखर जमां, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद (विकेटकीपर/ कप्तान), शोएब मलिक, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर, हारिस सोहेल, आसिफ अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद हसनैन.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand 1st ODI Match Preview: कल टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

India vs New Zealand 1st ODI Match Stats And Preview: पहले वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें स्टैट्स एंड प्रीव्यू

How To Watch India vs New Zealand 1st ODI Match Live Streaming In India: कल खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

IND vs NZ 1st ODI Match: न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर इन भारतीय बल्लेबाजों ने मचाया कोहराम, बनाए हैं सबसे ज्यादा रन; यहां देखें पूरी लिस्ट

\