NZ vs PAK, CWC 2019: न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, लिया पहले बल्लेबाजी करने का फैसला

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 33वें मुकाबले में आज बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में न्यूजीलैंड का मुकाबला पाकिस्तान के साथ है. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है.

NZ vs PAK, CWC 2019: न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, लिया पहले बल्लेबाजी करने का फैसला
न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान (Photo Credits: File Photo)

NZ vs PAK, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 33वें मुकाबले में आज बर्मिंघम (Birmingham) के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड (Edgbaston Cricket Ground) में न्यूजीलैंड (New Zealand) का मुकाबला पाकिस्तान (Pakistan) के साथ है. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है.

न्यूजीलैंड की टीम अब तक इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी है. अगर वे आज का मैच जीतते हैं तो 13 अंकों के साथ सीधे सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएंगे. वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान की बात करें तो सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए उन्हें आज का ये मैच जीतना बेहद ही जरूरी है.

यह भी पढ़ें- चौकाने वाला खुलासा: वर्ल्ड कप में भारत से पाकिस्तान की हार के बाद आत्महत्या करना चाहते थे कोच मिकी आर्थर

बता दें कि न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम अब तक इस टूर्नामेंट में अपने 6 मैचों में 5 जीत और 1 मैच रद्द होने की वजह से 11 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है, वहीं पाकिस्तान की टीम 6 मैचों में 2 जीत, तीन हार और 1 मैच रद्द होने की वजह से 5 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर स्थित है.

संभावित टीमें इस प्रकार है:

न्यूजीलैंड: केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम ब्लंडल, ट्रेंट बोल्ट, कोलिन डी ग्रांडहोम, लॉकी फग्र्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, टॉम लाथम (विकेटकीपर), कोलिन मनुरो, जिम्मी नीशाम, हेनरी निकोलस, मिशेल सैंटनर, ईश सोढी, टिम साउदी, रॉस टेलर.

यह भी पढ़ें- ENG vs SL, CWC 2019: श्रीलंका की जीत पर वीरेंद्र सहवाग ने दिया बड़ा बयान, कहा- इस नतीजे ने वर्ल्ड कप में जान फूंक दी है

पाकिस्तान: इमाम-उल-हक, फखर जमां, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद (विकेटकीपर/ कप्तान), शोएब मलिक, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर, हारिस सोहेल, आसिफ अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद हसनैन.


संबंधित खबरें

Most Runs & Wickets in ICC Women’s World Cup 2025: महिला विश्व कप के 13वें सत्र में किसने मचाया बल्ले और गेंद से धमाल? देखें टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाली खिलाड़ियों की लिस्ट

पाक का झंडा लेकर खड़े थे पाकिस्तानी, तभी शख्स ने कहा 'जय श्री राम', फिर जो हुआ... जरूर देखें ये Video

Pakistan Population Mental Illness: पाकिस्तान की 34 फीसदी आबादी मानसिक रूप से बीमार, कराची में मानसिक रोग पर हुए 26वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में एक्सपर्ट ने पेश किये आंकड़े

PAK vs SA 3rd T20I 2025 Live Scorecard: पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रिका को 4 विकेटों से हराकर 2-1 से सीरीज पर जमाया कब्ज़ा, बाबर आजम ने जड़ा अर्धशतक, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

\