ICC Women’s Championship 2017-2020: भारत को भारी पड़ सकता है पाकिस्तान के साथ टुर्नामेंट नहीं खेलना

भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव के कारण इसका असर दोनों देशों के क्रिकेट पर भी पड़ा है. जी हां साल 2013 के बाद से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट पूरी तरह से बंद है.

भारतीय महिला टीम और पाकिस्तानी महिला टीम (Photo Credits: File Image)

ICC Women’s Championship 2017-2020: भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव के कारण इसका असर दोनों देशों के क्रिकेट पर भी पड़ा है. जी हां साल 2013 के बाद से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट पूरी तरह से बंद है. पुरुष टीम के साथ-साथ महिला टीमें भी एक-दूसरे देशों का दौरा नहीं कर रही हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) इस सिलसिले में भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) के खिलाफ हर्जाने का मुकदमा भी हार चुका है.

बता दें कि दोनों देशों की बीच का यह तनाव अब भारतीय महिला टीम पर भारी पड़ सकता है. दरअसल साल 2021 में होने वाले महिला विश्व कप में क्वलिफाइ करने का फॉर्मेट कुछ ऐसा है कि टीम इंडिया का पाकिस्तान के साथ ना खेलना महंगा पड़ा सकता है. जी हां आईसीसी की महिला वर्ल्ड चैंपियनशिप मे पाकिस्तान की टीम तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज को मात देकर पॉइंट्स टेबल में चौथी पोजिशन पर पहुंच गई है. पाकिस्तान और भारत के अब 12-12 पॉइंट्स है लेकिन बेहतर रन-रेट के चलते टीम इंडिया इस वक्त तीसरी पोजिशन पर है.

यह भी पढ़ें- डब्ल्यू. वी. रमन बनें महिला टीम के नए कोच, जानिए उनके क्रिकेट कैरियर के बारे में

अब अगर भारतीय टीम पाकिस्तान के साथ सीरीज नहीं खेलती है तो उसे छह पॉइंट्स का नुकसान होगा जो सीधे पाकिस्तान के खाते में जुड़ जाएंगे. नियमों के मुताबिक मेजबान न्यूजीलैंड के अलावा रैंकिंग में टॉप 4 टीमों को वर्ल्ड कप में सीधी एंट्री मिलेगी. अगर न्यूजीलैंड टॉप 4 में रहती है तो पांचवीं रैंकिंग की टीम को सीधी एंट्री मिल सकती है. बाकी बची टीमों को क्वालिफाइंग राउंड खेलकर जगह बनानी होगी.

यह भी पढ़ें- ICC ODI Ranking 2019: ICC वनडे रैंकिंग में नंबर वन बनीं स्मृति मंधाना, कप्तान मिताली राज को एक स्थान का हुआ नुकसान

साल 2017 के वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया ने इसी वजह से 6 पॉइंट्स गंवा दिए थे और उसे क्वालिफाइंग राउंड खेल कर वर्ल्ड कप में एंट्री मिली थी. इन क्वलिफाइंग मुकाबलों के फाइनल मे भारत ने दक्षिण अफ्रीका को एक विकेट से मात देकर वर्ल्ड कप में खेलने का हक हासिल किया था. अब अगर भारतीय टीम फिर से पाकिस्तान के साथ नहीं खेलती है तो उसे ऐसे ही हालात का सामना करना पड़ सकता है.

Share Now

संबंधित खबरें

NZ W vs AUS W, 1st ODI Match 2024 Live Streaming In India: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज होगी कांटे की टककर, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

NZ W vs AUS W, 1st ODI 2024 Match Winner Prediction: न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगी ऑस्ट्रेलिया, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

UAE vs Saudi Arabia, 13th Match 2024 Dream11 Team Prediction: संयुक्त अरब अमीरात बनाम सऊदी अरब के बीच होगी काटें की टक्कर, यहां जानें कैसे चुने बेस्ट फैंटेसी प्लेइंग इलेवन

NZ W vs AUS W, 1st ODI Match Preview: पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर देने के लिए उतरेगी न्यूजीलैंड, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\