T20 क्रिकेट में Rohit Sharma के छक्कों के रिकॉर्ड को इस दिग्गज किवी खिलाड़ी ने तोड़ा, पढ़ें दोनों क्रिकेटरों के T20 फॉर्मेट में अबतक के पूरे आंकड़ें
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के आक्रामक सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक सिक्स लगाने के मामले में टीम इंडिया के ओपनर खिलाड़ी रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है. दरअसल रोहित शर्मा ने T20 क्रिकेट में 127 छक्के लगाए हैं, जबकि मार्टिन गप्टिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे T20 मुकाबले में छक्कों की बारिश करते हुए शर्मा को पछाड़ दिया है.
नई दिल्ली, 25 फरवरी: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand National Cricket Team) के आक्रामक सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) ने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक सिक्स लगाने के मामले में टीम इंडिया के ओपनर खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को पीछे छोड़ दिया है. दरअसल रोहित शर्मा ने T20 क्रिकेट में 127 छक्के लगाए हैं, जबकि मार्टिन गप्टिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे T20 मुकाबले में छक्कों की बारिश करते हुए शर्मा को पछाड़ दिया है. गप्टिल के नाम T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में फिलहाल 132 छक्के दर्ज हैं.
बात करें दोनों खिलाड़ियों के क्रिकेट करियर के बारे में तो रोहित शर्मा ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में जहां खबर लिखे जानें तक 37 मैचों की 62 पारियों में 2528 रन बनाए हैं. वहीं वनडे में 224 मैच खेलते हुए 217 पारियों में 9115 और T20 क्रिकेट में 108 मैच खेलते हुए 100 पारियों में 32.6 की एवरेज से 2773 रन बनाए हैं. T20 क्रिकेट में शर्मा के नाम चार शतक और 21 अर्धशतक दर्ज है. इस फॉर्मेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 118 रन है. बता दें कि शर्मा ने T20 क्रिकेट में अबतक जहां 127 छक्के लगाए हैं, वहीं उनके नाम 245 चौके भी दर्ज हैं. इसके अलावा उन्होंने T20 क्रिकेट में 40 कैच पकड़े हैं.
वहीं बात करें किवी सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल के बारे में तो उन्होंने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए अबतक 47 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 89 पारियों में 29.4 की एवरेज से 2586 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट के अलावा उन्होंने अपनी टीम के लिए वनडे में 183 मैच खेलते हुए 180 पारियों में 6843 और 96 T20 मैच खेलते हुए 92 पारियों में 32.0 की एवरेज से 2718 रन बनाए हैं.
T20 क्रिकेट में गप्टिल के नाम दो शतक और 16 अर्धशतक दर्ज है. इस प्रारूप में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 105 रन है. गप्टिल ने T20 फॉर्मेट में 132 छक्के के साथ-साथ 240 चौके भी लगाए हैं. इसके अलावा उन्होंने T20 क्रिकेट में 50 कैच पकड़े हैं.