IND vs PAK: काशी से लेकर कश्मीर तक मची धूम, भारत-पाकिस्तान मैच से पहले फैंस में उत्साह

टी20 विश्व कप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबले को लेकर क्रिकेट फैंस में उत्साह है. टीम इंडिया को चीयर-अप करने के लिए काशी और रांची से लेकर जम्मू-कश्मीर तक धूम मची है.

भारत बनाम पाकिस्तान (Photo Credit: BCCI/PCB)

नई दिल्ली, 9 जून: टी20 विश्व कप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबले को लेकर क्रिकेट फैंस में उत्साह है. टीम इंडिया को चीयर-अप करने के लिए काशी और रांची से लेकर जम्मू-कश्मीर तक धूम मची है. कहीं फैंस गंगा तट पर महादेव से प्रार्थना कर रहे, तो कुछ दुआओं में पाकिस्तान की हार मांग रहे हैं. यह भी पढ़ें: IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच से पहले दानिश कनेरिया का बाबर पर हमला, बोले- विराट के जूते के बराबर भी नहीं

पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस पाकिस्तान के साथ भारत के मैच का बेसब्री से इंतजार करते हैं, और एक लंबे इंतजार के बाद आखिरकार वो दिन आ गया है.

टी20 विश्व कप 2024 में रविवार को भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होगी. आतंकी धमकी को देखते हुए इस महामुकाबले को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. वहीं, यहां की ड्रॉप-इन पिचों को लेकर भी सस्पेंस बना हुआ है। मगर इन तमाम चुनौतियों के बावजूद फैंस और क्रिकेटरों में इस मुकाबले को लेकर उत्साह कम नहीं हुआ है.

धार्मिक नगरी काशी में क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह देखने को मिला है। वहां के स्थानीय लोगों ने मां गंगा के तट पर भव्य आरती और आराधना कर टीम इंडिया की जीत की प्रार्थना की. इस दौरान डमरू और शंखनाद की ध्वनि से गंगा तट गूंज उठा. एक स्थानीय फैन सूरज ने कहा, "देश भर में भारत और पाकिस्तान मुकाबले को लेकर भरपूर उत्साह है. काशी में बच्चे से लेकर बुजुर्गों तक में इस मुकाबले को लेकर बेताबी है. जैसे लगान फिल्म में हमने अंग्रेजों को धूल चटाई थी, ठीक वैसे ही हम पाकिस्तान को इस मुकाबले में खदेड़ देंगे."

वहीं, झारखंड के युवा क्रिकेटरों में भी उत्साह कम नहीं है। इन युवा क्रिकेटरों की माने तो इस महामुकाबले में टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहेगा और मैच भारत ही जीतेगा. साथ ही इन युवाओं का मानना है कि ऋषभ पंत, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह पाकिस्तानी खिलाड़ियों की बखिया उधेड़ देंगे.

एक स्थानीय युवा क्रिकेटर ने कहा, "पाकिस्तान के खिलाफ ऋषभ पंत अर्धशतक जड़ेंगे और भारत का जीतना पक्का है." एक अन्य स्थानीय युवा क्रिकेटर ने कहा "दोनों टीमों का फॉर्म देखकर लग रहा है कि भारत आसानी से पाकिस्तान को हरा देगा. टूर्नामेंट में उलटफेर जरूर हो रहा है, लेकिन भारतीय टीम का पाकिस्तान के सामने पलड़ा मजबूत है."

जम्मू-कश्मीर में भी इस मुकाबले को लेकर काफी उत्साह दिखा. स्थानीय क्रिकेटरों से लेकर फैंस इस रोमांचक लड़ाई का इंतजार कर रहे हैं. एक युवा क्रिकेटर ने कहा, "भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान माहौल हमेशा अच्छा रहता है. हर कोई इसमें दिलचस्पी रखता है. ज्यादातर समय जीत भारत की ही होती है. भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. विराट कोहली पूरे फॉर्म में हैं. भारत यह मैच आसानी से जीत जाएगा...."

 

Share Now

संबंधित खबरें

Hong Kong Sixes 2024 Live Streaming: आज मिलेगा हांगकांग सिक्सेस का चैंपियन, टूर्नामेंट में आज भी खेला जाएगा 10 रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कैसे देखें HK6 के सभी मैचों का लाइव प्रसारण 

Hong Kong Sixes 2024 Live Streaming: हांगकांग सिक्सेस में आज खेला जाएगा 10 मुकाबला, यहां जानें कैसे देखें HK6 क्रिकेट टूर्नामेंट के सभी मैच का लाइव प्रसारण 

India Women Beat Sri Lanka Women 12th Match Scorecard: टीम इंडिया ने श्रीलंका को 82 रनों से रौंदा, बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने मचाया कोहराम, सेमीफाइनल की रेस में बरकरार भारत; यहां देखें IND-W बनाम SL-W मैच का स्कोरकार्ड

India Women vs Sri Lanka Women 12th Match 1st Inning Scorecard: टीम इंडिया ने श्रीलंका को दिया 173 रनों का विशाल टारगेट, हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

\