IND vs AUS 3rd Test: विराट कोहली इंदौर टेस्ट में खत्म करेंगे शतकों का सूखा! रन मशीन के आंकड़ों पर एक नजर

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में 1 मार्च से खेला जाएगा. इंदौर में सबकी निगाहें टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली पर टिकीं होंगी.

विराट कोहली (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का तीसरा मुकाबला इंदौर (Indore) के होलकर क्रिकेट स्टेडियम (Holkar Cricket Stadium) में 1 मार्च से खेला जाएगा. टीम इंडिया मौजूदा टेस्ट सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर चुकी है. ये मैदान टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए बेहद ही लकी है और यहां पर कोहली का एक अलग ही रुप देखने को मिलता है. ऐसे में इंडियन फैंस को ये उम्मीद होगी कि इस मैच में किंग कोहली अपने शतकों का सूखा खत्म कर देंगे.

इंदौर के होलकर स्टेडियम में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने 2 टेस्ट की 3 पारियों में 76 की औसत से 228 रन बनाए हैं. इस दौरान किंग कोहली के बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक लगाया भी निकला हैं. रन मशीन कोहली का सबसे बड़ा स्कोर 211 रनों का है. मौजूदा टीम इंडिया इस मैदान पर उनसे अधिक रन कोई नहीं बना सका है. चेतेश्वर पुजारा ने भी 196 रन बनाए हैं. Fastest Test Century: मौजूदा समय के ये धुरंधर खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में तोड़ सकते हैं सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड, महज 54 गेंदों में ब्रैंडन मैकुलम ने बनाया था कीर्तिमान

विराट कोहली हालांकि मौजूदा सीरीज की 3 पारियों में अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट में विराट कोहली ने 12 जबकि दिल्ली टेस्ट में 44 और 20 रन बनाए. विराट कोहली के इंटरनेशनल क्रिकेट में 25 हजार रन भी पूरे हो गए हैं. टेस्ट में वे 27 शतक भी जड़ चुके हैं और उनके 28वें शतक का इंतजार लंबे समय से जारी है.

होलकर में कमाल का है टीम इंडिया का रिकॉर्ड

वहीं, इंदौर के होलकर स्टेडियम में टीम इंडिया का रिकॉर्ड शानदार है. होलकर में टीम इंडिया दो बार अब तक टेस्ट क्रिकेट खेलने उतरी है. उन दोनों ही मैचों में टीम इंडिया ने जीत हासिल की हैं. आखिरी बार टीम इंडिया साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ इस मैदान पर उतरी थी. वहां टीम इंडिया ने पारी और 130 रनों से जीत दर्ज की थी.

इंदौर टेस्ट के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव, जयदेव उनादकट.

Share Now

संबंधित खबरें

IND-W vs WI-W 2nd T20I 2024 Mini Battle: भारतीय महिला बनाम वेस्टइंडीज महिला दूसरे टी20 में मिनी बैटल्स जो बदल सकती हैं मैच का रुख, ये खिलाड़ी एक दूसरे के लिए बन सकते है चुनौती

NZ vs ENG 3rd Test 2024 Day 4 Preview: निर्णायक होगा न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड आखिरी टेस्ट का चौथा दिन, यहां जानें मौसम का हाल, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स

IND-W vs WI-W 2nd T20I 2024 Preview: दूसरे टी20 में वापसी करना चाहेगी वेस्टइंडीज, सीरीज पर कब्ज़ा ज़माने उतरेगी भारतीय महिलाए, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

IND-W vs WI-W 2nd T20I 2024 Dream11 Team Prediction: वेस्टइंडीज महिला बनाम भारतीय महिला दूसरे टी20 में होगी काटें की टक्कर, यहां जानें कैसे चुने बेस्ट फैंटेसी प्लेइंग इलेवन

\