विराट कोहली पर बरसे फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह, कहा- बेहतरीन खिलाड़ी होने के साथ-साथ बदतमीज और घमंडी हैं भारतीय कप्तान

भारत के मशहूर फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) ने भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना की है.

नसीरुद्दीन शाह और विराट कोहली: (Photo Credit: Facebook & Twitter)

भारत के मशहूर फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) ने भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना की है. जी हां इस भारतीय दिग्गज फिल्म अभिनेता ने अपने ऑफिशियल फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंनें लिखा, 'विराट कोहली दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज होने के साथ-साथ एक खराब व्यवहार वाले खिलाड़ी भी हैं. उनकी क्रिकेटिंग क्षमता उनके अहंकार और बुरे व्यवहार के आगे फीकी पड़ जाती है. वैसे मेरा इरादा देश छोड़ने का नहीं है.'

ज्ञात हो कि भारतीय कप्तान विराट कोहली का कुछ दिनों पहले एक विडीयो सोशल मीडिया पर खुब वायरल हुआ था. जिसमें इस दिग्गज खिलाड़ी ने एक फैन को देश छोड़ने की नसीहत दी थी. यह कमेंट एक प्रमोशनल विडियो के दौरान किया गया था. विराट कोहली उस वक्त भड़क गए थे जब फैन ने कहा था कि वह मौजूदा भारतीय खिलाड़ियों से ज्यादा इंग्लिश और ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ियों को पसंद करता है.

बता दें कि कप्तान विराट कोहली के इस बयान के बाद उनकी देश में काफी अलोचना हुई थी. अब भारतीय कप्तान के रवैये से बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह भी भड़क गए हैं. हालांकि नसीरुद्दीन शाह के इस स्टेटस पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. कई फैंस नसीरुद्दीन का यह पोस्ट देखकर आग बबूला हो गए हैं, तो कई फैंस कोहली से अभी भी नाराज हैं और वे नसीर की बात का समर्थन कर रहे हैं.

Share Now

\