Namibia vs UAE Women T20 2024 Live Streaming: आज ट्राई-सीरीज में नामीबिया और संयुक्त अरब अमीरात के बीच होगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब-कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

नामीबिया महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और संयुक्त अरब अमीरात महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच ट्राई-सीरीज का सातवां मुकाबला आज यानी 12 सितम्बर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला विंडहोक में वांडरर्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा.

Namibia vs UAE (pHOTO: @CricketNamibia1)

Namibia Women National Cricket Team vs United Arab Emirates Women National Cricket Team 7th T20I Tri-Series 2024 Live Streaming: नामीबिया महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और संयुक्त अरब अमीरात महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच ट्राई-सीरीज का सातवां मुकाबला आज यानी 12 सितम्बर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला विंडहोक में वांडरर्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. ट्राई-सीरीज में संयुक्त अरब अमीरात महिला टीम ने अब टीम चार मुकाबले खेले हैं. जिसमें तीन में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है. दूसरी ओर, नामीबिया महिला टीम ने अब तक चार मुकाबला खेले हैं. जिसमें दो मैच में जीत दर्ज की है और दो में हार मिली है. नामीबिया महिला और संयुक्त अरब अमीरात महिला के पिछले एनकाउंटर की बात करें तो संयुक्त अरब अमीरात की टीम ने दोनों मैच जीते हैं. जो इसी सीरीज में खेला गया था. अब ट्राई-सीरीज में दोनों टीमें तीसरी बार आमने-सामने होंगी. ऐसे में एक रोमांचक मैच की उम्मीद होगी. यह भी पढें: Bangladesh Test Squad Against India 2024: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय बांग्लादेश टीम का ऐलान, शरीफुल इस्लाम बाहर, इस खिलाड़ी को मिली जगह

नामीबिया महिला बनाम संयुक्त अरब अमीरात महिला ट्राई-सीरीज का सातवां मुकाबला कितने बजे शुरू होगा?

नामीबिया महिला बनाम संयुक्त अरब अमीरात महिला के बीच पांचवां टी20 मैच 10 सितंबर को विंडहोक में वांडरर्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे से शुरू होगा. जबकि टॉस का समय 5:00 बजे है.

कब-कहां और कैसे देखें लाइव मैच

बता दें की नामीबिया महिला बनाम संयुक्त अरब अमीरात महिला के बीच सातवां टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. हालांकि भारत में किसी भी टीवी चैनल पर इस मैच का सीधा प्रसारण नहीं होगा.

दोनों टीमों की स्क्वाड

संयुक्त अरब अमीरात महिला टीम: ईशा रोहित ओझा (कप्तान), तीर्था सतीश (विकेटकीपर), रिनिथा राजिथ, कविशा एगोदागे, हीना होतचंदानी, समायरा धरणीधरका, केजिया मिरियम साबिन, रितिका राजिथ, वैष्णव महेश, इंदुजा नंदकुमार, महक ठाकुर, लावण्या केनी, ऋषिता राजिथ, अर्चरा सुप्रिया

नामीबिया महिला टीम: सुने विटमैन (कप्तान), यासमीन खान, विल्का मावाटाइल, मर्क्ज़ेर्ली गोरासेस (डब्ल्यू), एडेल वैन ज़ाइल, सिल्विया शिहेपो, मेकेले मवाटाइल, अर्रास्टा डायरगार्ड, आइरीन वैन ज़ाइल, विक्टोरिया हामुन्येला, साइमा तुहादेलेनी, नाओमी बेंजामिन, कायलीन ग्रीन , बियांका मैनुअल

.

Share Now

संबंधित खबरें

Namibia vs South Africa, Only T20I Match Scorecard: एकमात्र टी20 मुकाबले में नामीबिया ने किया बड़ा उलटफेर, दक्षिण अफ्रीका को 4 विकेट से हराकर रचा इतिहास; यहां देखें NAM और SA का स्कोरकार्ड

Namibia vs South Africa, Only T20I Match Scorecard: एकमात्र टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने नामीबिया के सामने रखा 135 रनों का लक्ष्य, जेसन स्मिथ ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

Satta Bazar Mein Aaj Kaunsi Team Favorite? विंडहोक में नामीबिया बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच एकमात्र टी20 मुकाबले को लेकर सट्टा बाजार का माहौल गर्म, मैच के दिन ये टीम बनी फेवरेट

Namibia vs South Africa, Only T20I Match Live Toss And Scorecard: एकमात्र टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डोनोवन फरेरा ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

\