Mushfiqur Rahim Creates History: मुशफिकुर रहीम ने पाकिस्तान की सरजमीं पर रच दिया इतिहास, ऐसा अनोखा कारनामा करने वाले बांग्लादेश के पहले बल्लेबाज बने

बता दें कि इस शतक की बदौलत मुशफिकुर रहीम बांग्लादेश के लिए टेस्ट में दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में मुशफिकुर रहीम ने तमीम इकबाल को पीछे छोड़ दिया हैं. बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक ठोकने का रिकॉर्ड मोमिनुल हक के नाम हैं जिन्होंने 115 पारियों में 12 शतक लगाए थे.

Mushfiqur Rahim (Photo: Cricbuzz)

Pakistan National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team: पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला मुकाबला खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला रावलपिंडी (Rawalpindi) के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम (Rawalpindi Cricket Stadium) में खेला जा रहा हैं. चौथे दिन का खेल खत्म हो गया हैं. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान (Pakistan) की टीम ने 10 ओवर में एक विकेट खोकर 23 रन बना लिए हैं. पाकिस्तान की टीम अभी भी 94 रन पीछे हैं. पाकिस्तान की तरफ से अब्दुल्ला शफीक (Abdullah Shafique) 12 रन और कप्तान शान मसूद (Shan Masood) 9 रन बनाकर खेल रहे हैं.

वहीं, बांग्लादेश की पहली पारी 167.3 ओवरों में 565 रन बनाकर सिमट गई. बांग्लादेश की टीम ने 117 रनों की बढ़त बना ली थीं. बांग्लादेश की तरफ से विकेटकीपर-बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने सबसे ज्यादा 191 रन बनाए हैं. मुशफिकुर रहीम के अलावा शादमान इस्लाम 93 रन और मेहदी हसन मेराज़ 77 रनों की पारी खेली. पाकिस्तान की ओर से नसीम शाह को सबसे ज्यादा तीन विकेट मिले. Pakistan vs Bangladesh, 1st Test 2024 Day 4 Highlights Video: चौथे दिन बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने बरपाया कहर, पाकिस्तान ने एक विकेट खोकर बनाए 23 रन; बस एक क्लिक पर देखें हाईलाइट

नसीम शाह के अलावा शाहीन अफरीदी, खुर्रम शहजाद और मोहम्मद अली को दो-दो विकेट मिले. इससे पहले पाकिस्तान की टीम ने 113 ओवरों में छह विकेट खोकर 448 रन पर पारी घोषित कर दी थीं. पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद रिज़वान ने सबसे ज्यादा 171 रनों की बेहतरीन पारी खेली.

पहले टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ विकेटकीपर-बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने धमाकेदार शतक ठोकते हुए इतिहास रच दिया है. रावलपिंडी टेस्ट के चौथे दिन मुशफिकुर रहीम ने पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए बेहतरीन शतक जड़ दिया.

मुशफिकुर रहीम ने पाकिस्तान के खिलाफ 200 गेंदों का सामना करते हुए टेस्ट क्रिकेट में अपना 11वां शतक पूरा किया. इसके साथ ही मुशफिकुर रहीम टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ शतक बनाने वाले तीसरे बांग्लादेशी बल्लेबाज बन गए हैं. मुशफिकुर रहीम से पहले जावेद उमर ने साल 2003 में पेशावर टेस्ट में और हबीबुल बशर ने इसी साल कराची टेस्ट में शतक लगाकर इतिहास रचा था.

मुशफिकुर रहीम ने रचा अनोखा कीर्तिमान

बांग्लादेश के स्टार बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम शतक बनाने के बाद भी नहीं रूके और 286 गेंदों पर 150 रन भी पूरे कर लिए. इसके साथ ही मुशफिकुर रहीम ने नया कीर्तिमान रच दिया हैं. पाकिस्तान की सरजमीं पर मुशफिकुर रहीम टेस्ट क्रिकेट में 150 रन बनाने वाले पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले ये खास रिकॉर्ड जावेद उमर के नाम दर्ज था. जावेद उमर ने पेशावर में 119 रनों की पारी खेली थी.

टेस्ट में पाकिस्तान की सरजमीं पर बांग्लादेशी बल्लेबाज का हाईएस्ट स्कोर

मुशफिकुर रहीम, रावलपिंडी- 191 रन  (2024)

जावेद उमर, पेशावर- 119 रन (2003)

हबीबुल बशर, कराची- 108 रन (2003)

बता दें कि इस शतक की बदौलत मुशफिकुर रहीम बांग्लादेश के लिए टेस्ट में दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में मुशफिकुर रहीम ने तमीम इकबाल को पीछे छोड़ दिया हैं. बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक ठोकने का रिकॉर्ड मोमिनुल हक के नाम हैं जिन्होंने 115 पारियों में 12 शतक लगाए थे.

टेस्ट मैचों में बांग्लादेश के लिए सबसे ज़्यादा शतक

मोमिनुल हक- 12 शतक (115 इनिंग्स)

मुशफिकुर रहीम- 11 शतक (164 इनिंग्स)

तमीम इकबाल- 10 शतक (134 इनिंग्स)

मोहम्मद अशरफुल- 6 शतक (119 इनिंग्स).

Share Now

\