Mumbai Indians IPL 2021 Playoff Qualification Scenario Explained: मुंबई इंडियंस की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें अब भी जिंदा, ब्लू आर्मी को करना होगा ये काम
इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के एक अहम मुकाबले में शुक्रवार यानी आज मुंबई इंडियंस का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के साथ है. मुंबई की टीम को इस सीजन के लिए अगर प्लेऑफ का टिकट प्राप्त करना है तो उसे आज एसआरएच की टीम को काफी बड़े अंतर से शिकस्त देनी पड़ेगी. दोनों टीमों के बीच यह हाईवोल्टेज मुकाबला शाम 7.30 बजे से अबू धाबी स्थित शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
अबू धाबी, 8 अक्टूबर: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian Premier League 2021) के एक अहम मुकाबले में शुक्रवार यानी आज मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के साथ है. मुंबई की टीम को इस सीजन के लिए अगर प्लेऑफ का टिकट प्राप्त करना है तो उसे आज एसआरएच की टीम को काफी बड़े अंतर से शिकस्त देनी पड़ेगी. दोनों टीमों के बीच यह हाईवोल्टेज मुकाबला शाम 7.30 बजे से अबू धाबी (Abu Dhabi) स्थित शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम (Sheikh Zayed Cricket Stadium) में खेला जाएगा. वहीं इस मुकाबले में टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान आधे घंटे पहले यानी शाम सात बजे मैदान में आएंगे.
इस प्रकार प्लेऑफ का टिकट प्राप्त कर सकती है मुंबई:
आईपीएल 2021 के प्लेऑफ मुकाबले में मुंबई के पहुंचने की उम्मीदें अब भी जिंदा है. दरअसल एमआई की टीम अगर आज हैदराबाद को 171 या उससे अधिक रनों से मात देने में कामयाब होती है तो वह प्लेऑफ मुकाबले के लिए क्वालीफाई कर जाएगी.
फिलहाल मुंबई की टीम अपने 13 मुकाबलों के बाद छह जीत एवं सात हार के साथ 12 (-0.048) अंक लेकर छठवें स्थान पर स्थित है. मुंबई को आज एसआरएच के खिलाफ जीत के साथ-साथ एक बड़े अंतर से कामयाबी हासिल करनी है जिससे वह केकेआर को रन रेट के आधार पर भी पछाड़ सके.
कोलकाता की टीम मौजूदा समय में अपने 14 मुकाबलों में सात जीत और सात हार के बाद 14 (+0.587) अंक लेकर चौथे स्थान पर काबिज है. इसके अलावा टीम ने अंकतालिका में अपने रन रेट में भी कामयाबी हासिल की है.
यह भी पढ़ें- IPL 2021, RCB vs DC: आरसीबी और दिल्ली के बीच खेला जाएगा महामुकाबला, इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
इन तीन टीमों का प्लेऑफ में खेलना हुआ कन्फर्म:
बता दें आईपीएल 2021 के प्लेऑफ मुकाबलों के लिए जिन तीन टीमों ने क्वालीफाई किया है उसमें दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर का नाम शामिल है. दिल्ली 20 (+0.526) अंकों के साथ पहले, चेन्नई 18 (+0.455) अंकों के साथ दूसरे और बैंगलौर 16 (-0.159) अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहते हुए क्वालीफाई किया है. आज के मुकाबले में अगर दिल्ली, बैंगलौर को हराने में कामयाब होती है तो वह अपने लीग मैचों का सफर अंकतालिका में 22 अंक लेकर खत्म करेगी, वहीं बैंगलौर जीतने में कामयाब होता है तो वह अपने लीग मैचों का अंत 18 अंक के साथ करेगा.