MS Dhoni In IPL: इतिहास के इतिहास में एमएस धोनी के नाम दर्ज है यह अनोखा रिकॉर्ड, इतनी बार कर चुके हैं ऐसा कारनामा
आईपीएल के शेड्यूल का फैंस बेसब्री से इन्तजार कर रहे थे, जो अब ख़त्म हो गया है. आईपीएल का टेलीकास्ट अधिकार रखने वाला स्टार स्पोर्ट्स और लाइव स्ट्रीमिंग का अधिकार रखने वाली जियो सिनेमा पर पूरे शेड्यूल को 22 फरवरी को लाइव जारी कर दिया गया हैं. ये मुकाबला रात 8 बजे से चेपौक में खेला जाएगा.
मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 17वें सीजन के शेड्यूल का ऐलान हो गया हैं. पहले मुकाबले में गत विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) की टीम आपस में भिड़ेंगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई के होमग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में 22 मार्च को होगा. फिलहाल 21 मैचों का शेड्यूल जारी हुआ है.
आईपीएल के शेड्यूल का फैंस बेसब्री से इन्तजार कर रहे थे, जो अब ख़त्म हो गया है. आईपीएल का टेलीकास्ट अधिकार रखने वाला स्टार स्पोर्ट्स और लाइव स्ट्रीमिंग का अधिकार रखने वाली जियो सिनेमा पर पूरे शेड्यूल को 22 फरवरी को लाइव जारी कर दिया गया हैं. ये मुकाबला रात 8 बजे से चेपौक में खेला जाएगा. DC-W vs UPW-W, 15th Match Head To Head Record: दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, हेड टू हेड आकंड़ो पर एक नजर
बता दें कि आईपीएल के इतिहास में कई खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी के कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. इस बीच चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड है, जो एमएस धोनी को बेस्ट फिनिशर के रूप में परिभाषित करता है. आईपीएल के इतिहास में एमएस धोनी टारगेट का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा बार नाबाद रहकर अपनी टीम को जीत दिलाने वाले बल्लेबाज हैं.
एमएस धोनी के रिकॉर्ड और आंकड़ों पर एक नजर
एमएस धोनी ने 27 बार नाबाद रहते हुए टीम को दिलाई जीत
सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने आईपीएल के इतिहास में लक्ष्य का पीछा करते समय सबसे ज्यादा 27 बार नाबाद रहकर अपनी टीम को जीत दिलाई है. इस मामले में सीएसके के रविंद्र जडेजा दूसरे पायदान पर है. रविंद्र जडेजा ने 26 बार ऐसा किया है. इसी तरह लिस्ट में यूसुफ पठान और दिनेश कार्तिक (22-22) तीसरे पायदान पर, डेविड मिलर (21) चौथे स्थान पर, ड्वेन ब्रावो (20) 5वें और विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और सुरेश रैना (19-19) छठे पायदान पर काबिज हैं.
लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा बार नाबाद रहे हैं रविंद्र जडेजा
लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा बार नाबाद रहने का रिकॉर्ड रविंद्र जडेजा के नाम है. रविंद्र जडेजा 36 बार नाबाद पवेलियन लौटे हैं. इस लिस्ट में एमएस धोनी (34) दूसरे स्थान पर, दिनेश कार्तिक और डेविड मिलर (26-26) तीसरे नंबर पर, यूसुफ पठान (24) चौथे और विराट कोहली (23) 5वें पायदान पर मौजूद हैं.
ऐसा रहा है एमएस धोनी का आईपीएल करियर
बता दें कि सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने आईपीएल में साल 2008 में पहली बार कप्तानी की थी. एमएस धोनी ने 226 मैच बतौर कप्तान खेले हैं, जिसमें से 133 जीते हैं और 91 में सामना करना पड़ा है. इस दौरान एमएस धोनी का जीत प्रतिशत 58.84 का रहा है. एमएस धोनी आईपीएल में अब तक 250 मैच में 38.79 की औसत से 5,082 रन बना चुके हैं. एमएस धोनी की स्ट्राइक रेट 135.92 की रही है. इस दौरान एमएस धोनी ने 24 अर्धशतक भी लगाए हैं.