MS Dhoni Birthday Special: आज 42 साल के हुए एमएस धोनी, देखें माही के वो बड़े रिकॉर्ड्स जिन्हें तोड़ पाना मुश्किल

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के फैंस पूरे दुनियाभर में हैं. आज यानी 7 जुलाई को एमएस धोनी का जन्मदिन है. दुनिया में एमएस धोनी अकेले ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शतक (113) जड़ा था. धोनी ने यह शतक दिसंबर 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था.

एमएस धोनी (Image Credits - Twitter/@RCBTweets)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के फैंन पूरी दुनिया में मौजूद हैं. फैंस की भीड़ धोनी के रांची (Ranchi) में स्थित उनके बंगले के बाहर भी नजर आती है. टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आज यानी 7 जुलाई को अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं. पूरे साल फैंस माही के जन्मदिन मनाने का बेसब्री से इंतजार करते हैं.

कैप्टन कूल के नाम से मशहूर एमएस धोनी ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को कई यादगार पल दिए हैं. ऐसे ही नहीं माही की गिनती दुनिया के सबसे बेहतरीन कप्तानों और फिनिशरों में की जाती है. अपने 16 साल के करियर में एमएस धोनी ने कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किए हैं. सात जुलाई 1981 को जन्मे धोनी ने क्रिकेट में वो सबकुछ हासिल किया, जिसके वो हकदार थे. Happy Birthday MS Dhoni: एमएस धोनी के एक ऐसा दोस्त जिसने उनके नाम को बनाया ब्रांड, इंटरनेशनल प्रोडक्ट एंडोर्समेंट से लेकर फिल्म प्रोडक्शन का संभालते है ज़िम्मेदारी

इस खास मौके पर हम फैंस को बताने जा रहे हैं धोनी के ये वो रिकॉर्ड्स, जिसे तोड़ पाना मुश्किल ही नहीं शायद नामुमकिन हो...

आईसीसी की सभी तीन ट्रॉफी जीतने वाले इकलौते कप्तान

बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की गितनी इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे सफल कप्तानों में होती है. एमएस धोनी आईसीसी की सभी तीन ट्रॉफी जीतने वाले इकलौते कप्तान हैं. एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप, साल 2011 में धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने दूसरी बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था. वहीं, धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने साल 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब पर भी कब्ज़ा किया. एमएस धोनी ने टीम इंडिया के लिए तीन आईसीसी ट्रॉफी जीतकर देश का मान बढ़ाया हैं.

कप्तानी का रिकॉर्ड

बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के नाम भारत की तरफ से सबसे ज्यादा कप्तानी का रिकॉर्ड है. धोनी ने टीम इंडिया के लिए 60 टेस्ट मैच, 200 वनडे और 72 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी का जिम्मा संभाल चुके है. इसके साथ ही टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा 27 टेस्ट, 110 वनडे, और 41 इंटरनेशनल टी20 मैच जीतने वाले कप्तान भी हैं.

बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर

एमएस धोनी के नाम बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज हाईएस्ट व्यक्तिगत स्कोर है. 31 अक्तूबर 2005 में एमएस धोनी ने श्रीलंका के खिलाफ जयपुर में नाबाद 183 की शानदार पारी खेली थी. इस दौरान एमएस धोनी ने 15 चौके और 10 छक्के भी जड़ें थे. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने जिम्बाब्वे के खिलाफ साल 2004 में 172 रनों की धुआंधार पारी खेली थीं.

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्टंपिंग का रिकॉर्ड

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की विकेटकीपिंग का कायल तो सब कोई है. विकेटकीपिंग में सबसे तेज गति से स्टंप करने की कला शायद ही कोई धोनी से बेहतर कर पाए. धोनी के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्टंपिंग करने का रिकॉर्ड है. इंटरनेशनल क्रिकेट में धोनी ने अबतक सबसे ज्यादा 192 बार बल्लेबाजों को स्टंप आउट किया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, धोनी के नाम टेस्ट क्रिकेट में 38, वनडे में 120 और टी-20 में 34वीं बार स्टंपिंग का रिकॉर्ड दर्ज है.

 

 

सात नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए जड़ा शतक

दुनिया में एमएस धोनी अकेले ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शतक (113) जड़ा था. धोनी ने यह शतक दिसंबर 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था. पाकिस्तान के खिलाफ एमएस धोनी ने वनडे और टेस्ट करियर में अपना पहला शतक जड़ा था.

Share Now

Tags

#Happy Birthday MS Dhoni CSK Dhoni Dhoni 42nd birthday wishes Dhoni Birthday Dhoni Birthday Special Dhoni birthday wishes Dhoni Dhoni Birthday Happy Birthday Dhoni Happy Birthday MSD India MS Dhoni MS Dhoni 42nd Birthday MS Dhoni Birthday MS Dhoni Birthday Special MS Dhoni Birthday Wishes MS Dhoni Top 5 Knocks MSD MSD Birthday Special Team India Top 5 Knocks By MS Dhoni एमएस धोनी एमएस धोनी को 42वें जन्मदिन एमएस धोनी को जन्मदिन एमएस धोनी को जन्मदिन की शुभकामनाएं एमएस धोनी को जन्मदिन विशेष एमएस धोनी जन्मदिन एमएस धोनी जन्मदिन विशेष एमएस धोनी टॉप 5 नॉक एमएसडी एमएसडी जन्मदिन विशेष टीम इंडिया एमएस धोनी द्वारा टॉप 5 नॉक धोनी को 42वें जन्मदिन की शुभकामनाएं धोनी को जन्मदिन धोनी को जन्मदिन की शुभकामनाएं धोनी को जन्मदिन पर विशेष धोनी जन्मदिन विशेष धोनी धोनी जन्मदिन भारत सीएसके धोनी हैप्पी बर्थडे एमएस धोनी हैप्पी बर्थडे एमएसडी हैप्पी बर्थडे धोनी

\