Most Wickets In International Cricket: इन गेंदबाजों ने इंटरनेशनल क्रिकेट में मचाया कोहराम, चटकाए हैं सबसे ज़्यादा विकेट, लिस्ट में भारतीय गेंदबाज भी शामिल; यहां देखें टॉप 5
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट श्रीलंका के पूर्व दिग्गज गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन के नाम हैं. मुथैया मुरलीधरन ने टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 22.86 की औसत से 1347 रन बनाए हैं. मुथैया मुरलीधरन के नाम टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट हैं.मुथैया मुरलीधरन ने 133 मैचों में 800 विकेट लिए हैं.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड (England) के बीच टेस्ट सीरीज (Test Series) का दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) के डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम (Dr Y S Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium) में खेला जा रहा है. इस रोमांचक मुकाबले के पहले दिन के बाद टीम इंडिया काफी मजबूत स्थिति में नजर आई. पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 6 विकेट खोकर 336 रन बनाए. इसके पीछे सबसे बड़ा हाथ युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का रहा हैं. यशस्वी जायसवाल की धमाकेदार पारी की वजह से टीम इंडिया इस स्कोर तक पहुंच सकी. तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक इंग्लैंड की टीम ने 14 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 67 रन बना लिए हैं.
मुकाबले जीतने के लिए हर टीम को विकेट लेने वाले गेंदबाज की जरूरत होती है. इंटरनेशनल क्रिकेट में कुछ गेंदबाजों ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं. चाहे वह सुपर-फास्ट डिलीवरी हो या मुश्किल स्पिन, कुछ गेंदबाजों के पास बल्लेबाजों को आउट करने की स्पेशल क्षमता है. Rohit Sharma New Record: रोहित शर्मा ने हासिल किया ये बड़ा कीर्तिमान, इस मामले में विराट कोहली से भी छोड़ा पीछे; यहां देखें दिलचस्प आकंड़े
इंटरनेशनल क्रिकेट में इन गेंदबाजों ने चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट
मुथैया मुरलीधरन: इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट श्रीलंका के पूर्व दिग्गज गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन के नाम हैं. मुथैया मुरलीधरन ने टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 22.86 की औसत से 1347 रन बनाए हैं. मुथैया मुरलीधरन के नाम टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट हैं.मुथैया मुरलीधरन ने 133 मैचों में 800 विकेट लिए हैं.
शेन वॉर्न: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज शेन वॉर्न इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं. शेन वॉर्न ने 339 इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों में 1001 विकेट अपने नाम किया हैं. शेन वॉर्न ने टेस्ट मैचों में 708 और वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 293 विकेट लिए हैं.
जेम्स एंडरसन: इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. इस लिस्ट में जेम्स एंडरसन एकमात्र गेंदबाज हैं जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से अभी संन्यास नहीं लिया है. जेम्स एंडरसन ने 396 मैचों में 977 विकेट लिए हैं.
अनिल कुंबले: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज हैं. अनिल कुंबले ने 403 मैचों में 30.09 की औसत से 956 विकेट अपने नाम किए हैं.
ग्लेन मैकग्राथ: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्राथ इस मामले में पांचवें स्थान पर हैं. ग्लेन मैकग्राथ ने 376 इंटरनेशनल मुकाबलों में 949 विकेट लिए हैं. ग्लेन मैकग्राथ ने टेस्ट मैच की एक पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा भी किया है.