Most Successful Captain In WTC: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में इन कप्तानों ने मचाया कोहराम, जीते हैं सबसे ज्यादा मुकाबले; लिस्ट में दो भारतीय शामिल
ICC World Test Championship (Photo credit: ICC)

ICC World Test Championship 2023-25: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का दूसरा टेस्ट मैच कानपुर (Kanpur) के ग्रीन पार्क स्टेडियम (Green Park Stadium) में खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया (Team India) ने बांग्लादेश (Bangladesh) को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी. इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा भी जमाया और बांग्लादेश का सूपड़ा साफ किया. दूसरी पारी में भारत को जीत के लिए 95 रनों का टारगेट मिला था. जिसे टीम इंडिया ने 17.2 ओवर में हासिल कर लिया. India vs Bangladesh T20 Series 2024 Key Players To Watch: टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच 6 अक्टूबर को खेला जाएगा महामुकाबला, टी20 सीरीज में इन धुरंधर खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी नजरें

टीम इंडिया की ओर से दूसरी पारी में युवा सलामी विस्फोटक बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतकीय पारी खेली. यशस्वी जायसवाल ने 45 गेंदों में 51 बनाए. यशस्वी जायसवाल के अलावा विराट कोहली ने नाबाद 29 रन बनाए. इस जीत के साथ भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंक तालिका में मजबूत स्थिति में पहुंच गई है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इस सीजन में 11 मैचों में यह भारत की आठवीं जीत है.

टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को मात दे दी है. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज को 2-0 से जीत लिया है. इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का अहम योगदान रहा और उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. रोहित शर्मा अब डब्लयूटीसी के इतिहास के सबसे सफल कप्तान बन गए हैं.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में इन कप्तानों ने जीते हैं सबसे ज्यादा मुकाबले

रोहित शर्मा: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास के रोहित शर्मा सबसे सफल कप्तान बन गए हैं. रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान 18 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने 12 मैचों में जीत दर्ज कर ली है. ऐसे में रोहित शर्मा का जीत प्रतिशत 66.70 हो गया है.

विराट कोहली: चेज मास्टर विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे हैं. विराट कोहली ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 22 मैचों में कप्तानी की हैं. इस दौरान विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने 14 टेस्ट मैच जीते हैं. विराट कोहली का जीत प्रतिशत 63.63 है.

बेन स्टोक्स: इस लिस्ट में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स तीसरे नंबर पर हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बेन स्टोक्स ने 24 मैचों में कप्तानी की है. इस दौरान बेन स्टोक्स की अगुवाई में इंग्लैंड की टीम ने 15 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की हैं. बेन स्टोक्स का जीत प्रतिशत 62.50 है.

पैट कमिंस: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान हैं. हालांकि पैट कमिंस का जीत प्रतिशत केवल 60.71 प्रतिशत है.

टिम पैन: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पैन भी इस लिस्ट में शामिल हैं. टिम पैन ने महज 14 टेस्ट मैचों में कप्तानी की. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टिम पैन की अगुवाई में 8 मैच जिताने में कामयाब रहीं. टिम पैन का जीत प्रतिशत 57.14 है.