
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 18वें सीजन का बिगुल बज चुका है. सभी टीमों ने आगामी सीजन के लिए कमर कस ली है. आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होनी है. इस सीजन यानी आईपीएल 2025 में कुल पांच टीमें नए कप्तान के साथ उतरेंगी. इस सीजन के पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैम्पियन कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) से होगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) में भारतीय समयानुसार शाम साढ़े बजे से खेला जाएगा. केकेआर ने तीन बार आईपीएल के खिताब पर कब्जा किया है. वहीं आरसीबी (RCB) की टीम अभी तक एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है.ऐसे में क्रिकेट के गलियारों में आईपीएल की ही चर्चा है. Most Runs In 20th Over In IPL: आईपीएल इतिहास के 20वें ओवर में इन बल्लेबाजों का आया तूफान, बनाए हैं 30 से ज्यादा रन; यहां देखें पूरी लिस्ट
आईपीएल का इंतजार क्रिकेट फैंस बेसब्री के साथ कर रहे हैं क्योंकि ये एक ऐसी लीग है जहां दो महीने से भी अधिक समय तक फैंस को एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिलते हैं. इस प्रतिष्ठित टी20 लीग में कुछ रिकॉर्ड्स दांव पर होंगे. आगामी सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स अपने अभियान की शुरुआत 23 मार्च को करेगी. एमएस धोनी की कप्तानी में ही इस टीम ने अब तक पांच बार इस खिताब को अपने नाम किया है. जब किसी भी टीम का मुकाबला सीएसके से होता है तो जीत दर्ज कर पाना आसान काम नहीं होता. क्या आपको जानते है कि सीएसके के खिलाफ आईपीएल में किस बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.
सीएसके के खिलाफ शिखर धवन ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
आईपीएल इतिहास में शिखर धवन ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ अब तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. अब शिखर धवन आईपीएल से रिटायर हो गए हैं. लेकिन शिखर धवन अपने करियर के दौरान कई टीमों से खेले हैं. इसमें दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद जैसी टीमें शामिल हैं. सीएसके के खिलाफ शिखर धवन ने 29 मैच खेलकर 1057 रन बनाए हैं. इस दौरान शिखर धवनने एक शतक और आठ अर्धशतक जड़ें हैं.
शिखर धवन को विराट कोहली छोड़ सकते हैं पीछे
इस लिस्ट में आरसीबी के घातक बल्लेबाज विराट कोहली दूसरे पायदान पर काबिज हैं. पहले आईपीएल से लेकर अब तक आरसीबी के लिए खेल रहे विराट कोहली ने सीएसके के खिलाफ अब तक 33 मैच खेलकर 1053 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट कोहली एक भी शतक नहीं जड़ पाए है, लेकिन 9 अर्धशतक जरूर लगाए हैं. अब इस आईपीएल में विराट कोहली के पास शिखर धवन को पीछे छोड़ने का सुनहरा मौका है. सीएसके के खिलाफ पांच रन बनाते हैं इस मामले में शिखर धवन को पीछे छोड़ देंगे.
सीएसके के खिलाफ 1000 रन पूरे कर सकते हैं रोहित शर्मा
बता दें कि सीएसके के खिलाफ मुंबई इंडियंस के सलामी विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा 1000 रन बनाने के काफी करीब हैं. रोहित शर्मा ने अब तक सीएसके के खिलाफ 34 मैच खेलकर 896 रन बनाए हैं. यानी 1000 क्लब में एंट्री मारने के लिए रोहित शर्मा को 104 रनों की जरूरत है. इसके लिए रोहित शर्मा को सीएसके के खिलाफ कम से कम एक बड़ी पारी खेलनी पड़ेगी. इन तीनों बल्लेबाजों के अलावा बाकी कोई भी बल्लेबाज चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 800 से ज्यादा रन नहीं बना पाए है.