देश के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने Mohammed Siraj को बताया Jasprit Bumrah से बेहतर गेंदबाज, जानिए कारण

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 में हैदराबाद के 27 वर्षीय अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज एक अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं. उन्होंने इस सीजन अपनी टीम रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलौर के लिए जीत में अबतक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. आईपीएल 2021 में सिराज के इस उम्दा प्रदर्शन को देख पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने उन्हें जसप्रीत बुमराह से बेहतर गेंदबाज बताया है.

मोहम्मद सिराज (Photo Credits: Instagram/mohammedsirajofficial)

नई दिल्ली, 24 अप्रैल: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian Premier League 2021) में हैदराबाद (Hyderabad) के 27 वर्षीय अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) एक अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं. उन्होंने इस सीजन अपनी टीम रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) के लिए जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. आईपीएल 2021 में सिराज के इस उम्दा प्रदर्शन को देख पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने उन्हें जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) से बेहतर गेंदबाज बताया है.

आशीष नेहरा का मानना है कि मोहम्मद सिराज घरेलू क्रिकेट में लाल गेंद से उम्दा करने के बाद एक अच्छे ऑल-फॉर्मेट खिलाड़ी के रूप में उभरे हैं. नेहरा के अनुसार सिराज, बुमराह से से बहुत आगे हैं, जो उच्च स्तर के तेज गेंदबाजों में से एक हैं. उन्होंने विविधताओं के मामले में सिराज को बुमराह से काफी आगे बताया है.

यह भी पढ़ें- इस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी ने कहा- मैं चाहता हूं मेरे देश के लोग मेरे खिलाड़ियों के व्यवहर पर गर्व करें

बात करें मोहम्मद सिराज के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए अबतक पांच टेस्ट मैच खेलते हुए 10 पारियों में 28.2 की एवरेज से 16 विकेट चटकाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 73 रन खर्च कर पांच विकेट है. इसके अलावा उन्होंने देश के लिए तीन T20I और एक वनडे मैच खेला है. T20I क्रिकेट में उनके नाम तीन विकेट दर्ज है.

वहीं बात करें जसप्रीत बुमराह के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए 19 टेस्ट मैच खेलते हुए 37 पारियों में 22.1 की एवरेज से 83 विकेट चटकाए हैं. टेस्ट क्रिकेट के अलावा उन्होंने वनडे में 67 मैच खेलते हुए 67 पारियों में 108 और T20I क्रिकेट में 113 सफलता प्राप्त की है.

Share Now

\