इंग्लैंड दौरे से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका, क्रिकेटर मोहम्मद हफीज, वहाब रियाज समेत 7 और खिलाड़ी पाए गए कोरोना पॉजिटिव

पाकिस्तान के जो 7 खिलाड़ी कोरोना से पॉजिटिव पाए गए हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) के अनुसार जो सात खिलाड़ी कोरोना से पॉजिटिव पाए गए हैं. उनके नाम फखर जमान, इमरान खान, काशिफ भट्टी, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान और वहाब रियाज है.

मोहम्मद हफीज (Photo Credits: Getty Images)

नई दिल्ली: कोरोना महामारी (Corona Epidemic) को लेकर दूसरे अन्य देशों की तरह पाकिस्तान (Pakistan) भी इसकी चपेट में हैं. ऐसे में अब तक आम पाकिस्तानी इस महामारी की चपेट में थे. वहीं अब पाकिस्तान (Pakistan) के क्रिकेटर भी इसकी चपेट में आने लगे है. रविवार को अभी पाकिस्तान के तीन खिलाड़ी कोरोना से पॉजिटिव पाए गए थे. वही पाकिस्तान के 7 और खिलाड़ी कोविड-19 से पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना से पॉजिटिव पाए गए इन खिलाडियों को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) की तरफ से पुष्टि की गई है.

पाकिस्तान के जो 7 खिलाड़ी कोरोना से पॉजिटिव पाए गए हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) के अनुसार जो सात खिलाड़ी कोरोना से पॉजिटिव पाए गए हैं. उनके नाम फखर जमान, इमरान खान, काशिफ भट्टी, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान और वहाब रियाज है. यह भी पढ़े: इंग्लैंड दौरे से पहले पाकिस्तान के 3 क्रिकेटर हैदर अली, हारिस रऊफ और शादाब खान पाए गए कोरोना पॉजिटिव, पीसीबी ने की पुष्टी

पाकिस्तान के 7 खिलाड़ी पाए गए कोरोना पॉजिटिव:

वहीं इसके पहले रविवार को तीन जो खिलाड़ी कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए थे. उनके नाम हैदर अली, हारिस रऊफ और शादाब खान है.हालांकि इसके पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने खुद ट्वीट कर लोगों को इसके बारे में जानकारी दी थी और लोगों से उन्हें ठीक होने को लेकर दुआ करने की अपील की थी.

Share Now

\