IPL 2020: ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) आईपीएल के आगामी सीजन में खेलने के लिए सोच रहे हैं. बता दें कि पुरे विश्व में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आईपीएल के इस सीजन को अनिश्चित काल के लिए रोक दिया गया है. मिशेल स्टार्क ने साल 2015 में आरसीबी (RCB) की तरफ से अपना पहला आईपीएल मैच खेला था. वहीं पिछले साल उन्होंने नीलामी से कुछ दिन पहले अपना नाम वापिस ले लिया था. स्टार्क का कहना था कि वो टेस्ट क्रिकेट पर अपना अधिक ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं और राष्ट्रीय टीम में खेलने के लिए खुद को फिट रखना चाहते हैं.
वहीं अब मिशेल स्टार्क का कहना है कि आईपीएल 2020 के स्थगित होने के बाद नए कार्यक्रम के ऐलान के बाद अगर फ्रेंचाइजी दोबारा नए खिलाड़ियों का चयन करती है तो वह आईपीएल में हिस्सा लेने पर विचार करेंगे.
बता दें कि मिशेल स्टार्क ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के लिए अबतक 57 टेस्ट मैच खेलते हुए 109 इनिंग्स में 244 विकेट चटकाए हैं. स्टार्क ने इस दौरान 12 बार चार विकेट और 13 बार पांच विकेट चटकाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 50 रन खर्च कर छह विकेट है.
टेस्ट क्रिकेट के अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 91 वनडे मैच खेलते हुए 91 इनिंग्स में 178 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा उन्होंने अपनी टीम के लिए 31 T20 मैच खेलते हुए 31 इनिंग्स में 43 विकेट लिए हैं.
मिशेल स्टार्क के आईपीएल कैरियर के बारे में बात करें तो उन्होंने अबतक इस लीग में 27 मैच खेलते हुए 26 इनिंग्स में 34 विकेट लिए हैं. स्टार्क ने इस दौरान एक बार चार विकेट लिए. आईपीएल में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 15 रन खर्च कर चार विकेट है.