MI vs RCB TATA IPL 2025 Live Streaming: आज मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच रोमांचक मुकाबला, जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मैच का लुफ्त
टाटा आईपीएल 2025 (Indian Premier League 2025) का 20वां मैच आज मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. मुंबई इंडियंस ने अब तक इस सीजन में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है. मुंबई ने 4 मैच खेले हैं.
Mumbai Indians vs Royal Challengers Bengaluru TATA IPL 2025 Live Streaming: टाटा आईपीएल 2025 (Indian Premier League 2025) का 20वां मैच आज मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. मुंबई इंडियंस ने अब तक इस सीजन में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है. मुंबई ने 4 मैच खेले हैं. जिसमें एक में जीत और 3 में हार का सामना किया है. इसके अलावा अंक तालिका में सातवें स्थान पर है. हार्दिक पांड्या के हाथों में मुंबई की कमान होगी. दूसरी ओर, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अब तक तीन मैच खेला है. जिसमें दो में जीत और एक में हार का सामना किया है. बेंगलुरु को अपने पिछले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार मिली। ऐसे में आज वे मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत के इरादे से उतरेगी। रजत पाटीदार मुंबई की कप्तानी करेंगे. दोनों टीमों के पास विस्फोटक बल्लेबाज हैं. ऐसे में एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है.
मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 का 20वां मुकाबला कब और कहा खेला जाएगा?
मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 का 20वां मुकाबला आज यानी 7 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. जबकि टॉस इससे आधे घंटे पहले होगा.
मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 का 19वां मुकाबला किस टीवी चैनल पर देख सकते हैं?
मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 का 20वां मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर उपलब्ध होगा.
मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 का 20वें मुकाबला की लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?
मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 के 20वें मैच को ऑनलाइन जियोहॉटस्टार (JioHotstar) एप पर देखा जा सकता है. इसके साथ ही मैच से जुड़े लाइव अपडेट फैंस https://hindi.latestly.com/sports/ पर भी पढ़ सकते हैं.
दोनों टीमों की स्क्वाड
मुंबई इंडियंस टीम: विल जैक, रयान रिकेलटन (डब्ल्यू), नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (सी), मिशेल सेंटनर, राज बावा, दीपक चाहर, अश्विनी कुमार, विग्नेश पुथुर, जसप्रित बुमरा, कॉर्बिन बॉश, रॉबिन मिंज, सत्यनारायण राजू, कर्ण शर्मा, रोहित शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, रीस टॉपले, मुजीब उर रहमान, कृष्णन श्रीजीत, अर्जुन तेंदुलकर, बेवन जैकब्स
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम: फिलिप साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, टिम डेविड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, मनोज भांडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह, अभिनंदन सिंह, रोमारियो शेफर्ड, लुंगी एनगिडी, नुवान तुषारा, मोहित राठी। स्वास्तिक चिकारा