MI vs LSG, IPL 2024 67th Match Stats And Record Preview: मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत दर्ज कर प्लेआफ की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए उतरेगी लखनऊ सुपर जायंट्स, आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड
इस सीजन में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक देखने को मिला है. मुंबई इंडियंस अपने 13 मैचों में सिर्फ 4 को ही जीतने में सफल हो सकी और प्लेऑफ में पहुंचने की रेस से काफी पहले ही बाहर हो गई थी. वहीं लखनऊ सुपर जाएंट्स के पास अभी भी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बाकी है तो है लेकिन उन्हें जहां अपने इस आखिरी लीग मैच में बड़ी जीत हासिल करनी होगी तो वहीं दूसरे मैचों के रिजल्ट पर भी निर्भर रहना पड़ेगा.
MI vs LSG, IPL 2024 67th Match Records and Approaching Milestones: मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) का 67वां मुकाबला खेला जाना है. इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और केएल राहुल (KL Rahul) की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) एक बार फिर इस सीजन में टकराएंगी. हार्दिक पांड्या की टीम मुंबई इंडियंस मौजूदा सीजन से बाहर हो चुकी है. लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन शानदार रहा है. लखनऊ को हर हाल में यह मैच जीतना जरूरी होगा. MI vs LSG, IPL 2024 67th Match: आईपीएल इतिहास में मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स का एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन, दोनों टीमों के आकंड़ो पर एक नजर
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कुल 115 मैच खेले गए हैं. इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 53 जीत और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 62 जीत दर्ज की है. इस स्टेडियम में मुंबई इंडियंस ने अब तक 84 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान मुंबई इंडियंस को 51 मुकाबलों में जीत मिली है. वहीं, 32 मैच में मुंबई इंडियंस को हार का सामना करना पड़ा है. जबकि एक मुकाबला टाई रहा हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस मैदान पर 2 मैच जीते हैं और 2 में हार का सामना किया है.
इस सीजन में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक देखने को मिला है. मुंबई इंडियंस अपने 13 मैचों में सिर्फ 4 को ही जीतने में सफल हो सकी और प्लेऑफ में पहुंचने की रेस से काफी पहले ही बाहर हो गई थी. वहीं लखनऊ सुपर जाएंट्स के पास अभी भी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बाकी है तो है लेकिन उन्हें जहां अपने इस आखिरी लीग मैच में बड़ी जीत हासिल करनी होगी तो वहीं दूसरे मैचों के रिजल्ट पर भी निर्भर रहना पड़ेगा.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
आईपीएल इतिहास में अबतक मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच कुल 5 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स को 4 मुकाबले में जीत मिली है. जबकि मुंबई इंडियंस ने सिर्फ 1 मैच अपने नाम किया है. इस सीजन दोनों टीम के बीच यह दूसरी भिड़ंत होगी. पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 4 विकेट से जीत मिली थी. आईपीएल के पिछले सीजन में 1 मैच लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने नाम किया था और 1 मुकाबले में मुंबई इंडियंस को जीत मिली थी.
आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड
इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को 600 चौके तक पहुंचने के लिए 11 चौकों की जरूरत है.
इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल को 400 चौके तक पहुंचने के लिए तीन चौकों की दरकार है.
इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार आलराउंडर दीपक हुडा को 1500 रन तक पहुंचने के लिए 46 रनों की आवश्कयता है.
इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार आलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को 150 चौके तक पहुंचने के लिए पांच चौकों की जरूरत है.
इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार आलराउंडर क्रुणाल पांड्या को 150 चौके तक पहुंचने के लिए सात चौकों की दरकार है.
इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार आलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को 100 छक्के तक पहुंचने के लिए नौ छक्कों की आवश्कयता है.
टी20 क्रिकेट में लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार आलराउंडर दीपक हुडा को 3500 रन तक पहुंचने के लिए 53 रनों की जरूरत है.
इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार आलराउंडर क्रुणाल पांड्या को 50 कैच तक पहुंचने के लिए छह कैच की दरकार है.
टी20 क्रिकेट में लखनऊ सुपर जायंट्स के विस्फोटक बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक को 1000 चौके तक पहुंचने के लिए चार चौकों की आवश्कयता है.
टी20 क्रिकेट में लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को 100 छक्के पूरे करने के लिए पांच छक्कों की जरूरत है.
टी20 क्रिकेट में मुंबई इंडियंस के दिग्गज आलराउंडर मोहम्मद नबी को 350 विकेट की उपलब्धि तक पहुंचने के लिए तीन विकेट की दरकार है.