Women's Premier League 2024: विमेंस प्रीमियर लीग (Women's Premier League) के दूसरे सीजन का आगाज आज यानी 23 फरवरी से होने वाला है. 5 टीमों के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 22 मुकाबले खेले जाएंगे. ये डब्ल्यूपीएल (WPL) का दूसरा सीजन हैं. पिछली बार हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम ने ट्रॉफी पर कब्जा किया था. इस बार भी सभी टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता हैं.
इस मेगा इवेंट का फैंस काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला गत चैंपियन मुंबई इंडियंस और पिछले साल की रनरउप दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेंगलुरु में ओपनिंग सेरेमनी के बाद खेला जाएगा.पांच टीमों वाले टूर्नामेंट का यह दूसरा सीज़न होगा. डब्लूपीएल में पिछली बार की तरह इस बार भी फाइनल को मिलाकर कुल 22 रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे. How To Watch MI vs DC, 1st Match Live Streaming: डब्लूपीएल के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की होगी भिड़ंत, जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
मुंबई इंडियंस की कमान हरमनप्रीत कौर के कंधों पर हैं, जबकि दिल्ली कैपिटल्स की अगुवाई मेग लैनिंग कर रही हैं. पिछले साल डब्ल्यूपीएल का पहला टूर्नामेंट मुंबई में खेला गया था, लेकिन इस बार इसका आयोजन बेंगलुरु और दिल्ली में होगा. इस टूर्नामेंट में भारत की युवा खिलाड़ियों पर निगाहें टिकी रहेंगी. इसके साथ ही भारत की अनुभवी दिग्गज खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भी सभी की नजरें रहेंगी.
हेड टू हेड आकंड़े
बता दें कि मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तक कुल तीन मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान मुंबई इंडियंस ने दो मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं, जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने एक मैच जीते हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने जो एक मैच जीता था वो चेज करते हुए जीता था। वहीं, मुंबई इंडियंस का भी वही हाल है. मुंबई इंडियंस ने जो दो मैच जीते थे वो लक्ष्य का पीछा करते हुए ही जीते थे.
मुंबई इंडियंस के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तान मेग लैनिंग ने सबसे ज्यादा रन बनाई हैं. वहीं, एलिस कैप्सी ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं. मेग लैनिंग ने तीन पारियों में 110 रन बनाए और एलिस कैप्सी ने तीन विकेट लिए हैं. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस के लिए नेट साइवर ब्रंट ने सबसे ज्यादा रन बनाई हैं और हेली मैथ्यूज ने सबसे ज्यादा विकेट झटकी हैं. नेट साइवर ब्रंट ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दो पारियों में 83 रन बनाए और हेली मैथ्यूज ने सात विकेट अपने नाम की हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:
मुंबई इंडियंस: हेली मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट साइवर ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया कर, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, शबनिम इस्माइल, जिन्तिमनी कलिता, अमनदीप कौर, साइका इशाक.
दिल्ली कैपिटल्स: शेफाली वर्मा, मेग लैनिंग (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, मारिजाने कैप, एलिस कैप्सी, एनाबेल सदरलैंड, शिखा पांडे, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राधा यादव, पूनम यादव, तितास साधु.