DC-W vs MI-W 12th Match Head To Head Record: आज मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, हेड टू हेड आकंड़ो पर एक नजर

वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 में आज दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले में जो भी टीम बाजी मारेगी वह प्वाइंट्स टेबल में पहले पायदान पर पहुंच जाएगी.

मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स (Photo Credits: Twitter)

Delhi Capitals Women vs Mumbai Indians Women, 12th Match: वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 (Women's Premier League 2024)का रोमांच हर दिन बढ़ता ही जा रहा हैं. फैंस को रोजाना ही रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहा हैं. आज मेग लैनिंग (Meg Lanning) की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का सामना नेट सेवियर ब्रंट (Nat Sciver-Brunt) की मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से होगा. DC-W vs MI-W, 12th Match Pitch Report: दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की टीमें पहले नंबर के लिए टकराएंगी, जानें पिच रिपोर्ट

मुंबई इंडियंस की नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) चोटिल होने की वजह से पिछले दो मुकाबलों में नहीं खेली हैं. हरमन की जगह नेट सेवियर ब्रंट ने कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.

अभी खेले गए हैं इतने मुकाबले

दिल्ली के अरुण जेटली मैदान पर अभी तक कुल 13 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने चार मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं. वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 9 मुकाबले अपने नाम किए हैं. इस मैदान पर पहली पारी में औसत 139 रन और दूसरी पारी में औसत स्कोर 133 रन है. दिल्ली की पिच स्पिनर्स को काफी ज्यादा मदद करती है. अब ये पिच पूरी तरह से सपाट है और बल्लेबाजों को भी फायदा पहुंचा सकती है.

हेड टू हेड आकंड़े

बता दें कि मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तक कुल चार मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान मुंबई इंडियंस ने तीन मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं, जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने एक मैच जीते हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने जो एक मैच जीता था वो चेज करते हुए जीता था. वहीं, मुंबई इंडियंस का भी वही हाल है. मुंबई इंडियंस ने जो दो मैच जीते थे वो लक्ष्य का पीछा करते हुए ही जीते थे.

मुंबई इंडियंस के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तान मेग लैनिंग ने सबसे ज्यादा रन बनाई हैं. वहीं, एलिस कैप्सी ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं. मेग लैनिंग ने तीन पारियों में 110 रन बनाए और एलिस कैप्सी ने तीन विकेट लिए हैं. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस के लिए नेट साइवर ब्रंट ने सबसे ज्यादा रन बनाई हैं और हेली मैथ्यूज ने सबसे ज्यादा विकेट झटकी हैं. नेट साइवर ब्रंट ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दो पारियों में 83 रन बनाए और हेली मैथ्यूज ने सात विकेट अपने नाम की हैं.

पहले नंबर पर है दिल्ली कैपिटल्स की टीम

वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 के प्वाइंट्स टेबल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले नंबर पर मौजूद है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने चार मुकाबले खेले हैं, जिसमें से तीन में जीत दर्ज की है. वहीं मुंबई इंडियंस की टीम भी चार मुकाबले खेले हैं और तीन में जीत हासिल की है. लेकिन नेट रन रेट में दिल्ली कैपिटल्स की टीम मुंबई इंडियंस से आगे है. दिल्ली कैपिटल्स का नेट रन रेट प्लस 1.251 है. वहीं, मुंबई इंडियंस की टीम का नेट रन रेट प्लस 0.402 है. आज होने वाले मैच में भी जो भी टीम बाजी मारेगी वह प्वाइंट्स टेबल में पहले पायदान पर अपनी जगह बना लेगी.

दोनों टीमों का स्क्वाड:

मुंबई इंडियंस: अमनजोत कौर, अमेलिया केर, क्लो ट्रायॉन, हरमनप्रीत कौर, हेले मैथ्यूज, हुमैरा काजी, इस्सी वोंग, जिन्तिमनी कलिता, नट साइवर-ब्रंट, पूजा वस्त्राकर, प्रियंका बाला, सैका इशाक, यास्तिका भाटिया, शबनीम इस्माइल, एस सजना, अमनदीप कौर, फातिमा जाफर, कीर्तन बालाकृष्णन.

दिल्ली कैपिटल्स: एलिस कैप्सी, अरुंधति रेड्डी, जेमिमाह रोड्रिग्स, जेस जोनासेन, लौरा हैरिस, मारिज़ैन कप्प, मेग लैनिंग, मिन्नू मणि, पूनम यादव, राधा यादव, शैफाली वर्मा, शिखा पांडे, स्नेहा दीप्ति, तानिया भाटिया, तितास साधु, एनाबेल सदरलैंड, अपर्णा मंडल, अश्वनी कुमारी.

Share Now

संबंधित खबरें

WPL 2025 All Squads: महिला प्रीमियर लीग के मिनी ऑक्शन में लगी करोड़ो की बोली, यहां जानें नीलामी के बाद कैसी दिखती हैं सभी टीमों के स्क्वाड और पूरी खिलाड़ियों की लिस्ट

WPL 2025 Auction Live Streaming: महिला प्रीमियर लीग मिनी ऑक्शन में आज किसी का खुलेगा भाग्य, तो किसी को नहीं मिलेगा खरीदार; यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें नीलामी का लाइव प्रसारण  

IND-W vs WI-W 1st T20I 2024: ऑस्ट्रेलिया में वनडे और वेस्टइंडीज़ के ख़‍िलाफ़ घरेलू सरजमीं पर टी20 मैचों के बीच छोटे बदलाव से निपटना काफ़ी मुश्किल है; हरमनप्रीत कौर

WPL 2025 Auction: कब और कहां देखें विमेंस प्रीमियर लीग का नीलामी, यहां जानें तारीख, समय, लाइव स्ट्रीमिंग और वेन्यू समेत फुल डिटेल्स

\