MI vs CSK, IPL 2024 29th Match: मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स दोनों टीमों ने अपने पिछले मुकाबले बड़े अंतर से जीते हैं. मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स अब तक आईपीएल इतिहास की सबसे कामयाब टीमें है आज भी दोनों के बीच अच्छा मुकाबला देखने को मिल सकता है. मुंबई इंडियंस ने शुरुआती 3 मैच हारने के बाद वापसी करते हुए लगातार 2 मैच जीते हैं.
MI vs CSK, IPL 2024 29th Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) के 17वें सीजन में रविवार को दो मैच खेले जाएंगे. दिन के पहले मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) से होगा. जबकि दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की भिड़ंत चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) से होगी. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला मुंबई के होमग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमें के बीच आईपीएल में हमेशा कांटे की टक्कर देखने को मिली है.
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स दोनों टीमों ने अपने पिछले मुकाबले बड़े अंतर से जीते हैं. मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स अब तक आईपीएल इतिहास की सबसे कामयाब टीमें है आज भी दोनों के बीच अच्छा मुकाबला देखने को मिल सकता है. मुंबई इंडियंस ने शुरुआती 3 मैच हारने के बाद वापसी करते हुए लगातार 2 मैच जीते हैं. MI vs CSK, IPL 2024 29th Match: आईपीएल इतिहास में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स का एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन, दोनों टीमों के आंकड़ों पर एक नजर
पिछले मैच में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु को 7 विकेट से हराया है. पॉइंट्स टेबल में मुंबई इंडियंस सातवें स्थान पर पहुंच गई है. सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन और जसप्रीत बुमराह ने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के लिए काफी बढ़िया प्रदर्शन किया है.
दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स ने भी मुस्तफिजुर रहमान,तुषार देशपांडे और रवींद्र जडेजा की शानदार गेंदबाजी और कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के अर्धशतक की मदद से दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराया था. चेन्नई सुपर किंग्स 5 में से 3 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है. मुंबई इंडियंस के मैच जीतने की संभावना ज्यादा है. मुंबई इंडियंस अपने घरेलू मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करती है.
इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर
अजिंक्य रहाणे: चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का रिकॉर्ड इस मैदान पर और मुंबई इंडियंस के खिलाफ काफी अच्छा है. इस मैच में भी अजिंक्य रहाणे अच्छा योगदान कर सकते हैं.
रचिन रवींद्र: चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार आलराउंडर रचिन रवींद्र भी इस मैच में शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं. हालांकि रचिन रवींद्र पिछले कुछ मैचों में अच्छा योगदान नहीं कर पाए हैं पर आज रचिन रवींद्र बड़ा स्कोर कर सकते हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, श्रेयस गोपाल, जसप्रित बुमराह, गेराल्ड कोएत्ज़ी.
चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना.