IND vs ENG 2nd ODI 2025 Records: भारत बनाम इंग्लैंड के दूसरे वनडे मुकाबले में टूटे और बने कई रिकॉर्ड्स, इन दिग्गजों के नाम दर्ज हुए अनोखे कीर्तिमान

इस मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. लेकिन इस मैच में रोहित की पारी ने कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ते हुए उन्हें क्रिकेट इतिहास के पन्नों में एक नया स्थान दिलाया. आइए इस मुकाबले में बने प्रमुख रिकॉर्ड्स के बारे में जानते हैं.

टीम इंडिया बनाम इंग्लैंड (Photo Credits: Twitter)

India National Cricket Team vs England National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज(ODI Series) का दूसरा मुकाबला 09 फरवरी(शनिवार) से कटक(Cuttack) के बाराबती स्टेडियम(Barabati Stadium) में खेला गया. दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से कई ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल कीं. इस मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. लेकिन इस मैच में रोहित की पारी ने कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ते हुए उन्हें क्रिकेट इतिहास के पन्नों में एक नया स्थान दिलाया. आइए इस मुकाबले में बने प्रमुख रिकॉर्ड्स के बारे में जानते हैं. यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में बेंच स्ट्रेंथ परखने उतरेगी टीम इंडिया, इन दिग्गजों को दिया जाएगा आराम, यहां देखें भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे वनडे में टूटे और बने ये रिकॉर्ड

रोहित शर्मा बने वनडे में दूसरे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज: इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया. उन्होंने वनडे में अपने 332 छक्के पूरे किए, जिससे वह इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गए. इस सूची में टॉप पर पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी हैं, जिन्होंने अपने वनडे करियर में कुल 351 छक्के लगाए थे.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड और मजबूत: रोहित शर्मा पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन चुके थे, लेकिन इस मैच में उन्होंने अपने छक्कों की संख्या बढ़ाकर 624 कर ली. यह रिकॉर्ड टेस्ट, वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय मिलाकर है. रोहित के बाद क्रिस गेल (553 छक्के) और शाहिद अफरीदी (476 छक्के) इस सूची में हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ सबसे तेज वनडे शतक: रोहित शर्मा ने इस मैच में 76 गेंदों में शतक जड़कर एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. यह इंग्लैंड के खिलाफ किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे तेज वनडे शतक है. इसके साथ ही यह उनके वनडे करियर का दूसरा सबसे तेज शतक भी है.

रोहित शर्मा ने रिकी पोंटिंग को छोड़ा पीछे: रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में अपना 32वां वनडे शतक पूरा किया और ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग (30 शतक) को पीछे छोड़ दिया. अब वह इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं, जबकि उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर (49 शतक) और विराट कोहली (50 शतक) मौजूद हैं.

भारत ने इंग्लैंड को लगातार सातवें वनडे सीरीज में हराया: इस जीत के साथ भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर लगातार सातवीं वनडे सीरीज अपने नाम कर ली. इससे पहले 2011, 2013, 2017, 2018, 2021 और 2023 में भी भारत ने इंग्लैंड को वनडे सीरीज में हराया था. यह इंग्लैंड के खिलाफ भारत की लगातार शानदार प्रदर्शन को दर्शाता है.

वनडे में भारतीय ओपनर के रूप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड: इस मैच के बाद रोहित शर्मा वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय ओपनर्स की सूची में दूसरे स्थान पर आ गए हैं. उन्होंने इस मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया, हालांकि इस सूची में वीरेंद्र सहवाग अब भी उनसे आगे हैं.

भारत में भारत-इंग्लैंड वनडे मुकाबलों में सबसे बड़ी साझेदारी: रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने इस मैच में 136 रनों की साझेदारी की, जो कि भारत में भारत-इंग्लैंड वनडे मुकाबलों में अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी बन गई है. इससे पहले इस रिकॉर्ड पर 2008 में गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग (127 रन) का कब्जा था.

इंग्लैंड को लगातार चौथी वनडे सीरीज में हार: इंग्लैंड की टीम पिछले साल वनडे विश्व कप 2023 के बाद से लगातार संघर्ष कर रही है. इस हार के साथ इंग्लैंड ने पिछले चार वनडे सीरीज लगातार गंवा दी हैं, जो उनकी गिरती हुई फॉर्म को दर्शाता है.

रोहित शर्मा का कप्तानी माइलस्टोन: इस मुकाबले में जीत के साथ ही रोहित शर्मा 50 वनडे मैचों में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाले कप्तानों की सूची में शामिल हो गए हैं. उन्होंने अब तक 36 वनडे मुकाबले जीते हैं और इस उपलब्धि के साथ वह क्लाइव लॉयड और रिकी पोंटिंग जैसे दिग्गज कप्तानों की श्रेणी में आ गए हैं.

वरुण चक्रवर्ती का वनडे में डेब्यू: इस मुकाबले में भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने वनडे डेब्यू किया और वह 33 साल 164 दिन की उम्र में भारत के लिए डेब्यू करने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए. इस सूची में पहला स्थान पूर्व भारतीय क्रिकेटर फारूख इंजीनियर के नाम है, जिन्होंने 1974 में 36 साल की उम्र में वनडे डेब्यू किया था.

Share Now

Tags

Cricket News Cuttack Cuttack ODI ENG vs IND ENG vs IND ODI series ENG vs IND ODI Series 2025 England England cricket team england national cricket team England vs India IND vs ENG IND vs ENG 2025 IND vs ENG 2025 Mini Battle IND vs ENG 2nd ODI 2025 Live Scorecard IND vs ENG 2nd ODI 2025 Live Toss IND vs ENG Live Toss & Scorecard: ind vs eng odi Ind vs Eng ODI Series IND vs ENG ODI Series 2025 India INDIA NATIONAL CRICKET TEAM india national cricket team vs england cricket team India National Cricket Team vs England National Cricket Team India National Cricket Team vs England National Cricket Team Matches India vs England India vs England 2025 india vs england 2nd odi India vs England 2nd ODI Match india vs england details india vs england head to head records india vs england mini battle India vs England Mini Battles india vs england streaming Indian Cricket Team ODI Cricket ODI Series Rohit Sharma Rohit sharma records Sachin tendulkar Shreyas Iyer Shubman Gill Virat Kohli Yashasvi Jaiswal इंग्लैंड इंग्लैंड क्रिकेट टीम इंग्लैंड बनाम भारत इंग्लैंड बनाम भारत एकदिवसीय श्रृंखला इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम कटक कटक वनडे क्रिकेट न्यूज भारत भारत बनाम इंग्लैंड भारत बनाम इंग्लैंड 2025 भारत बनाम इंग्लैंड एकदिवसीय श्रृंखला भारत बनाम इंग्लैंड डिटेल्स भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा सामी फाइनल भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे टेस्ट मैच भारत बनाम इंग्लैंड मिनी बैटल भारत बनाम इंग्लैंड वनडे भारत बनाम इंग्लैंड स्ट्रीमिंग भारत बनाम इंग्लैंड हेड टू हेड भारतीय क्रिकेट टीम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम यशस्वी जायसवाल रोहित शर्मा रोहित शर्मा के रिकॉर्ड वनडे क्रिकेट वनडे सीरीज विराट कोहली शुभमन गिल श्रेयस अय्यर सचिन तेंदुलकर

संबंधित खबरें

IND vs UAE U19 Asia Cup 2025 Scorecard: टीम इंडिया ने यूएई को 234 रनों से पछाड़कर की अंडर-19 एशिया कप की आगाज़, वैभव सूर्यवंशी रहे जीत के हीरो; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

Rivaba Jadeja's Controversy: विदेश दौरों पर भारतीय खिलाड़ी करते हैं गलत गतिविधियाँ! रवीन्द्र जडेजा की पत्नि रिवाबा ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों के इंटग्रेटी पर उठाई सवाल, देखें वीडियो

Australia vs England Test Stats At Adelaide: टेस्ट क्रिकेट में एडिलेड के मैदान पर कुछ ऐसा रहा हैं ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

BCCI Annual Player Contracts: क्या 2 फॉर्मेट से रिटायरमेंट के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा का होगा डिमोशन? A+ कॉन्ट्रैक्ट से बाहर करेगी बीसीसीआई

\