Manchester Weather Report: मैनचेस्टर में मौसम हुआ साफ, कुछ देर में शुरू होगा मैच
फिलहाल मैनचेस्टर में आसमान साफ है. वहां रात से बारिश नहीं हुई है. हालांकि वहां का मौसम विभाग मैच के दौरान बारिश की आशंका जरूर जता रहा है.
India vs New Zealand, CWC Semi Final 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला मंगलवार को बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका और रिजर्व डे में चला गया. हालांकि ऐसा अनुमान जताया जा रहा है कि आज यानि बुधवार को भी मैच के दौरान बीच-बीच में बारिश होने की प्रबल संभावना है. कल बारिश आने तक न्यूजीलैंड की टीम ने 46.1 ओवर में पांच विकेट खोकर 211 रन बना लिए थे. जिसके चलते आज मैच इसके आगे से शुरू होगा.
फिलहाल मैनचेस्टर में आसमान साफ है. वहां रात से बारिश नहीं हुई है. हालांकि वहां का मौसम विभाग मैच के दौरान बारिश की आशंका जरूर जता रहा है. जी हां मैनचेस्टर में आज रिजर्व डे पर बारिश की आशंका बरकरार है। Accuweather.com की मानें तो मैनचेस्टर के समयानुसार 11 से 12 बजे के बीच फिर बारिश की आशंका है. शाम 5 बजे भी बारिश होने का अनुमान जताया गया है.
यह भी पढ़ें- ICC CWC 2019 IND vs NZ Semi-Final: सेमीफाइनल से पहले एमएस धोनी को लेकर विराट कोहली ने कही ये बड़ी बात
बता दें कि वर्ल्ड कप के नॉकआउट मुकाबलों में रिजर्व डे का प्रावधान है. नियम के मुताबिक, मैच की तारीख वाले दिने अगर मैच पूरा नहीं हो पाता है तो अगले दिन मैच वहीं से शुरू किया जाएगा जहां से पहले दिन खत्म हुआ था.
ज्ञात हो कि 1999 वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड के बीच मैच में ऐसा हो चुका है. मैच पूरा होने के लिए रिजर्व डे वाले दिन भारत का 20 ओवरों तक बल्लेबाजी करना जरूरी है. अगर रिजर्व डे वाले दिन में भी मैच पूरा नहीं हो पाता है तो भारत फाइनल में चला जाएगा, क्योंकि वह अंकतालिका में न्यूजीलैंड से आगे है.