महेंद्र सिह धोनी ने परिवार और टीम सदस्केयों के साथ मनाया जन्मदिन, पत्नी साक्षी धोनी ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिह धोनी ने बेटी जीवा, पत्नी साक्षी और भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्यों के साथ अपना 38वां जन्मदिन मनाया. धोनी अपनी कप्तानी में भारत को चैंपियंस ट्रॉफी खिताब भी जिता चुके हैं. इसके अलावा उनकी कप्तानी में भारतीय टीम टेस्ट और वनडे में नंबर-1 रह चुकी है.
लीड्स : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने बेटी जीवा (Ziva Dhoni), पत्नी साक्षी (Sakshi Dhoni) और भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्यों के साथ अपना 38वां जन्मदिन मनाया. धोनी के जन्मदिन पर केक काटने के लम्हों का एक वीडियो उनकी पत्नी साक्षी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है जिसमें धोनी अपनी बेटी जीवा के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं.
अपनी कप्तानी में भारत को वर्ष 2007 में टी-20 विश्व कप और 2011 में विश्व कप जिताने वाले धोनी को बीसीसीआई और आईसीसी ने भी बधाई दी है. बीसीसीआई ने ट्विटर पर लिखा, "चार विश्व कप, चार अलग-अलग लुक. आपको को कौन सा सबसे ज्यादा पसंद है? एक तस्वीर चुनें. हैप्पी बर्थडे धोनी."
यह भी पढ़ें : IPL 2019: नो बॉल विवाद को लेकर पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने महेंद्र सिंह धोनी का किया बचाव
आईसीसी ने अपने ट्विटर पर लिखा, "एक आदमी, अरबों भावनाएं. जीवन भर की यादें. हैप्पी बर्थडे, एमएस धोनी." धोनी अपनी कप्तानी में भारत को चैंपियंस ट्रॉफी खिताब भी जिता चुके हैं. इसके अलावा उनकी कप्तानी में भारतीय टीम टेस्ट और वनडे में नंबर-1 रह चुकी है.