Lucknow Super Giants vs Royal Challengers Bengaluru Match Scorecard: लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच का स्कोरकार्ड
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

Lucknow Super Giants vs Royal Challengers Bengaluru Match Scorecard: लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 70वां मुकाबला लखनऊ(Lucknow) के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम( Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium) में खेला जा रहा हैं. आईपीएल 2025 के प्लेऑफ़ की दौड़ में टॉप-2 में पहुंचने के लिए हाई-वोल्टेज मुकाबले में बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है. जितेश शर्मा इस मैच में RCB की कप्तानी कर रहे हैं, जबकि LSG की कमान ऋषभ पंत के हाथों में है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीता टॉस, लखनऊ सुपर जायंट्स को मिला पहले बल्लेबाजी का न्योता, यहां देखें प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच का स्कोरकार्ड(Royal Challengers Bengaluru vs Lucknow Super Giants Match Scorecard)

RCB के कप्तान जितेश शर्मा शर्मा ने कहा, "हम पहले गेंदबाज़ी करेंगे. विकेट अच्छा लग रहा है और हम लक्ष्य का पीछा करना पसंद करेंगे. हमारा इम्पैक्ट प्लेयर राजत पाटीदार है. हम यह मैच जीतकर टॉप-2 में जगह बनाना चाहते हैं. टिम डेविड बाहर हैं, उनकी जगह लियाम लिविंगस्टोन को मौका मिला है. वहीं थुशारा को लुंगी एन्गिडी की जगह टीम में शामिल किया गया है, क्योंकि वह टीम छोड़कर जा चुके हैं."

LSG के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा, "हमें फर्क नहीं पड़ता कि पहले बैटिंग करें या बॉलिंग। पिछला मैच हमारी टीम की क्षमता का झलक दिखा चुका है. हर मैच सीखने का मौका है, और जब तक आखिरी गेंद नहीं फेंकी जाती, हम अपना 100 फीसदी देंगे. कुछ बदलाव किए गए हैं – ब्रेट्ज़के और दिग्वेश राठी को शामिल किया गया है."

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का इम्पैक्ट सब्स: राजत पाटीदार, रसिख सलाम, मनोज भंडगे, टिम सीफर्ट, स्वप्निल सिंह

LSG का इम्पैक्ट सब्स: आकाश महाराज सिंह, प्रिंस यादव, रवि बिश्नोई, अर्शिन कुलकर्णी, युवराज चौधरी

यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है. एक तरफ RCB की कोशिश है कि वह जीत के साथ टॉप-2 में अपनी जगह पक्की करे, वहीं LSG भी हर हाल में जीत दर्ज कर प्लेऑफ़ की होड़ में बनी रहना चाहेगी. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में दोनों टीमें संतुलित दिख रही हैं और फैंस को एक रोमांचक मैच की उम्मीद है.