LSG vs PBKS Likely Playing IPL 2025: आज लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच काटें का मुकाबला, दोनों टीमों की जीत पर होगी नजरें, देखें संभावित प्लेइंग 11
लखनऊ सुपर जायंट्स (Photo Credit: X Formerly Twitter/IPL)

Lucknow Super Giants vs Punjab Kings IPL 2025: टाटा आईपीएल 2025 (Indian Premier League 2025) का 13वां मैच आज लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. लखनऊ सुपर जायंट्स का तीसरा मैच होगा. लखनऊ ने अब तक 2 मैच खेले हैं. जिसमें एक में जीत और एक में हार का सामना किया है. अब लखनऊ अपने घरेलु मैदान पर इस सीजन का पहला मैच खेलेगी. जिसे वह जीतकर दूसरी जीत दर्ज करना चाहेगी. ऋषभ पंत की अगुवाई करेंगे. जो इस मैच में बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे. अंक तालिका में लखनऊ की टीम तीसरे स्थान पर है. दूसरी ओर, पंजाब किंग्स ने अब तक एक मैच खेला है. जिसमें गुजरात टाइटंस के खिलाफ अहमदाबाद में जीत दर्ज की है. अब पंजाब किंग्स अब दूसरे अवे मैच में लखनऊ से भिड़ेगी. खास बात यह है की दोनों टीमें घर से बाहर अपना पिछले मैच जीतकर आ रही हैं. श्रेयस अय्यर पंजाब टीम की कप्तानी करेंगे. ऐसे में एक रोमांचक मैच की उम्मीद होगी.

यह भी पढें: LSG vs PBKS IPL 2025 Live Streaming: आज आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच टक्कर, जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

लखनऊ की संभावित प्लेइंग 11

लखनऊ की टीम दूसरे मैच में एक बदलाव किया और आवेश खान की एंट्री हुई. जिसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए एक संतुलित टीम नजर आ रही है. शार्दुल ठाकुर, आवेश खान और पप्रिंस यादव के रूप के तीन तेज गेंदबाज हैं. वहीं स्पिनर में रवि बिश्नोई और दिग्वेश सिंह हैं. बाकि बल्लेबाजी में कोई बदलवा होने की कोई संभावना नहीं है. मिचेल मार्श और एडेन मार्कराम फिर एक बार पारी की शुरुआत कर सकतें हैं. मिचेल मार्श इस सीजन शानदार फॉर्म में हैं. ऐसे में इनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी। जबकि नंबर तीन पर निकोलस पूरन खेल सकतें हैं. दूसरी ओर, मध्यम क्रम में ऋषभ पंत के साथ आयुष बडोनी और अब्दुल समद के ऊपर भरोसा जताया जा सकता है.

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग 11

पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11 में भी कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है क्योंकि टीम अपना पहला मैच जीतकर आ रही है. हालांकि इस मैच में फिर लौकी फर्गुसन को मौका दे सकती है. ओपनिंग में प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य होंगे। नंबर तीन पर कप्तान श्रेयस अय्यर खेलेंगे। इसके अलावा मिडिल आर्डर में मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह और अज़मतुल्लाह उमरज़ई हो सकतें हैं. इसके अलावा गेंदबाजी में मार्को जेनसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल होंगे।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

लखनऊ सुपर जायंट्स: एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, शाहबाज़ अहमद, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, दिग्वेश राठी, प्रिंस यादव

इम्पैक्ट प्लेयर: मिचेल मार्श

पंजाब किंग्स: प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, लॉकी फर्ग्यूसन/अज़मतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल

इम्पैक्ट प्लेयर: विजयकुमार वैश्य, नेहल वढेरा, प्रवीण दुबे, हरप्रीत बराड़