ENG vs IND 4th Test Day 5: ओवल टेस्ट में बल्ले के बाद गेंदबाजी में भी चमक बिखेर रहे हैं Shardul Thakur, सोशल मीडिया पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़
इंग्लैंड बनाम भारतीय क्रिकेट टीम के बीच लंदन स्थित द ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर बल्ले के बाद अब गेंद से भी चमक बिखेर रहे हैं. दरअसल इंग्लिश सलामी जोड़ी रोरी बर्न्स और हसीब हमीद ने सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी करते हुए ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में शतकीय साझेदारी की.
लंदन, 6 सितंबर: इंग्लैंड बनाम भारतीय क्रिकेट टीम के बीच लंदन (London) स्थित द ओवल (The Oval) में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) बल्ले के बाद अब गेंद से भी चमक बिखेर रहे हैं. दरअसल इंग्लिश सलामी जोड़ी रोरी बर्न्स (Rory Burns) और हसीब हमीद (Haseeb Hameed) ने सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी करते हुए ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में शतकीय साझेदारी की. इस दौरान सभी भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए उनके सामने जुझते हुए नजर आए. कैप्टन कोहली ने टीम के प्रमुख गेंदबाजों के फेल होने के बाद गेंद ठाकुर के हाथों में थमाई. ठाकुर ने भी कप्तान को निराश किए बगैर अपने पहले ही ओवर में बर्न्स के रूप में पहली सफलता प्राप्त की. ठाकुर ने बर्न्स को पंत के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया. ठाकुर के इस उम्दा प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर लोग उनकी जमकर सराहना कर रहे हैं, जो इस प्रकार है-
किंग कोहली लार्ड ठाकुर से सीखते हुए:
लार्ड ठाकुर:
लार्ड ठाकुर ने दिलाई पहली सफलता:
बल्ले और गेंद दोनों से जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं लार्ड ठाकुर:
लार्ड ठाकुर:
बात करें मैच के बारे में तो मेजबान टीम इंग्लैंड ने पांचवें दिन दूसरी पारी में लंच तक दो विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाए हैं. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज हसीब हमीद 187 गेंद में छह चौके की मदद से 62 और कप्तान जो रूट 14 गेंद में आठ रन बनाकर खेल रहे हैं.