Sri Lanka vs India 1st ODI 2021 Live Streaming: श्रीलंका बनाम भारत मुकाबले को ऐसे देखें लाइव
शिखर धवन और दसून शनाका (Photo Credits: Instagram)

कोलंबो, 17 जुलाई: क्रिकेट प्रेमियों के इतंजार का पल समाप्त होने वाला हैं. जी हां बहुप्रतीक्षित श्रीलंका और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच खेले जानें वाले वनडे सीरीज की शुरुआत रविवार यानी कल से हो रही है. दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला कोलंबो (Colombo) स्थित आर प्रेमदास स्टेडियम (R. Premadasa International Cricket Stadium) में कल दोपहर तीन बजे से खेला जाएगा. वहीं इस मुकाबले में टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान आधे घंटे पहले यानी 2.30 बजे मैदान में आएंगे. भारतीय क्रिकेट फैंस इस रोमांचक मुकाबले का सीधा लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. इसके अलावा मैच का लाइव प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर भी देखने को मिलेगा. वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप पर देखने को मिलेगी.

बता दें श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम की अगुवाई जहां अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) कर रहे हैं, वहीं विपक्षी टीम की कमान ऑलराउंडर खिलाड़ी दसून शनाका (Dasun Shanaka) के हाथ में है. आगामी दौरे के लिए भारतीय टीम ने कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है, वहीं विपक्षी टीम में भी कई युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया. ऐसे में दोनों टीमें जब कल मैदान में उतरेंगी तो मुकाबला काफी दिलचस्प होगा.

यह भी पढ़ें- SL vs IND 1st ODI 2021: पहले वनडे मुकाबले में इन 11 रणबाकुरों के साथ मैदान में उतर सकती है टीम इंडिया, देखें पूरी लिस्ट

वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

भारत: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, नितीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के गौतम, कुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), दीपक चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया.

नेट गेंदबाज: ईशान पोरेल, संदीप वारियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर, सिमरजीत सिंह.

श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), धनंजय डी सिल्वा (उपकप्तान), अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, पथुम निसंका, चरित असलंका, वनिन्दु हसरंगा, आशेन बंडारा, मिनोड भानुका, लाहिरु उदारा, रमेश मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चनेरा, लक्षन संदाकन, अकिला धनंजय, शिरन फर्नांडो, धनंजय लक्षण, ईशान जयरत्ने, प्रवीण जयविक्रेमा, असिथा फर्नांडो, कसुन रजिता, लाहिरू कुमारा, इसुरु उदाना.