Live Cricket Streaming of India vs Bangladesh ICC World Cup 2019 Warm-up Match: भारत बनाम बांग्लादेश के दूसरे प्रैक्टिस मैच को आप HOTSTAR पर देख सकते हैं लाइव

शनिवार को न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ अपने पहले प्रैक्टिस मैच में बुरी तरह से मात खाने के बाद टीम इंडिया (India) आज अपने दूसरे प्रैक्टिस मैच में बांग्लादेश (Bangladesh) के सामने कार्डिफ (Cardiff) के सोफिया गार्डन्स (Sophia Gardens) में उतरेगा. मैच का लाइव प्रसारण भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे से होगा.

विराट कोहली और बांग्लादेश (Photo Credits: Getty Images)

India vs Bangladesh 2nd Practice Match: शनिवार को न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ अपने पहले प्रैक्टिस मैच में बुरी तरह से मात खाने के बाद टीम इंडिया (India) आज अपने दूसरे प्रैक्टिस मैच में बांग्लादेश (Bangladesh) के सामने कार्डिफ (Cardiff) के सोफिया गार्डन्स (Sophia Gardens) में उतरेगी. मैच का लाइव प्रसारण भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे से होगा. आप  India vs Bangladesh Practice Match को ऑनलाइन HOTSTAR पर देख सकते हैं. इसके आलावा आप मैच को Gazi TV पर भी देख सकते हैं. 

बता दें कि भारतीय टीम अपने पहले प्रैक्टिस मैच में न्यूजीलैंड के सामने 39.2 ओवर में 179 रन ऑल आउट हो गई थी. टीम के लिए ऑलराउंडर बल्लेबाज रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने सर्वाधिक 54 रनों का योगदान दिया था. न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट ने चार और जेम्स नीशाम ने तीन विकेट लिये. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम 37.1 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया.

यह भी पढ़ें- IND vs NZ Warm-Up Match, ICC Cricket World Cup 2019: भारत अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड से छह विकेट से हारा

न्यूजीलैंड के लिए कप्तान केन विलियमसन ने 67 और मध्यक्रम के दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर ने 71 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. टीम इंडिया के लिए जडेजा, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या ने क्रमशः एक-एक विकेट लिए. (मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें).

संभावित टीमें इस प्रकार है-

भारत: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), विजय शंकर, एमएस धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, लोकेश राहुल, दिनेश कार्तिक, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल.

बांग्लादेश: मशरफे मुर्तजा (कप्तान), अबू जायद, लिटन दास (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, मेहदी हसन, मोहम्मद मिथुन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मोसद्देक हुसैन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), मुस्ताफिजुर रहमान, रूबेल हुसैन, शाकिब अल हसन, सौम्य सरकार, तमीम इकबाल.

Share Now

\