India vs England 4th Test 2021 Live Streaming: भारत बनाम इंग्लैंड मुकाबले को ऐसे देखें लाइव
भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच जारी चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला का चौथा एवं आखिरी मुकाबला गुरुवार यानी आज अहमदाबाद स्थित नवनिर्मित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच का लाइव प्रसारण 9.30 बजे से किया जाएगा, जबकि दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान में नौ बजे आएंगे.
Ind vs Eng 4th Test Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच जारी चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला का चौथा एवं आखिरी मुकाबला गुरुवार यानी आज अहमदाबाद (Ahmedabad) स्थित नवनिर्मित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium) में खेला जाएगा. मैच का लाइव प्रसारण 9.30 बजे से किया जाएगा, जबकि दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान में नौ बजे आएंगे.
बता दें कि इस मुकाबले में भारतीय टीम की अगुवाई जहां स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) कर रहे हैं. वहीं विपक्षी टीम की कमान अनुभवी बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) के हाथों में हैं. इस मुकाबले को आप स्टार स्पोर्ट 1 HD/SD और स्टार स्पोर्ट्स 3 HD/SD पर हिंदी और इंग्लिश भाषाओें में देख सकते हैं. वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी हॉटस्टार (Hotstar) पर देखने को मिलेगी.
यह भी पढ़ें- Ind vs Eng 4th Test 2021: चौथे टेस्ट मैच से पहले Ajinkya Rahane ने पिच को लेकर किया बड़ा खुलासा
गौरतलब हो कि दोनों टीमों के बीच जारी इस टेस्ट श्रृंखला में भारतीय टीम 2-1 से आगे चल रही है. मेहमान टीम इंग्लैंड ने भारत को पहले टेस्ट मुकाबले में जहां 227 रनों से हराया था, वहीं टीम इंडिया ने दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच में पलटवार करने हुए इंग्लैंड को शिकस्त दी. टीम इंडिया ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में 317 और तीसरे टेस्ट मैच में 10 विकेट से मात दी थी.
संभावित टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा (विकेट कीपर), आर अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज/उमेश यादव.
यह भी पढ़ें- Ind vs Eng 4th Test 2021: कल अंग्रेजों से फिर भिड़ेगी टीम इंडिया, World Test Championship पर नजर
इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, डोम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जैक क्रॉउली, बेन फॉक्स, डैन लॉरेंस, जैक लीच, ओली पोप, डॉम सिबली, बेन स्टोक्स, ओली स्टोन, क्रिस वोक्स, मार्क वुड.