Live Cricket Streaming and Score India vs West Indies 1st T20I Match: भारत बनाम वेस्टइंडीज 2019 के पहले T20 मैच को आप Star Sports पर देख सकते हैं लाइव
भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेले जानें वाले तीन मैचों की T20 श्रृंखला का पहला मुकाबला आज हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम की कमान जहां विराट कोहली के हाथों में है, वहीं विपक्षीय टीम की अगुवाई कैरिबियाई टीम के अनुभवी ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड कर रहे हैं.
India vs West Indies 1st T20I 2019: भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेले जानें वाले तीन मैचों की T20 श्रृंखला का पहला मुकाबला आज हैदराबाद (Hyderabad) के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Cricket Stadium) में खेला जाएगा. भारतीय टीम की कमान जहां विराट कोहली (Virat Kohli) के हाथों में है, वहीं विपक्षीय टीम की अगुवाई कैरिबियाई टीम के अनुभवी ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) कर रहे हैं. बता दें कि मैच का लाइव प्रसारण शाम सात बजे से होगा, वहीं दोनों टीम के कप्तान मैदान में टॉस के लिए 6.30 बजे आएंगे. आप India vs West Indies के मैच को ऑनलाइन Star Sports पर देख सकते हैं.
इस सीरीज से पहले टीम इंडिया ने अपने घरेलू दौरे पर आई मेहमान टीम बांग्लादेश को तीन मैचों की T20 सीरीज में 2-1 से मात दी थी. हालांकि भारतीय टीम इस सीरीज के दौरान काफी दबाव में दिखी. लेकिन इस सीरीज में कप्तान विराट कोहली के वापसी के बाद टॉप आर्डर में टीम को स्थिरता मिली है. उनके अलावा रोहित शर्मा, के एल राहुल और श्रेयस अय्यर भी ऐसे बल्लेबाज हैं, जो कि किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को तहस नहस कर सकते हैं. खासकर ऐसे में जब वेस्टइंडीज की टीम के पास अनुभवी गेंदबाजों की कमी है. यह भी पढ़ें- IND vs WI 1st T20I 2019: वेस्टइंडीज को मात देनें के लिए टीम इंडिया ने हैदराबाद में अनोखे तरीके से की प्रैक्टिस, देखें वीडियो
बल्लेबाजी के अलावा भारतीय टीम की गेंदबाजी आक्रमण भी काफी घातक दिखाई दे रही है. जी हां टीम में अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी के लौटने के बाद मेजबान टीम की तेज गेंदबाजी आक्रमण काफी मजबूत हुई है. भुवनेश्वर और शमी को दीपक चहर और शिवम दुबे से भी अच्छा साथ मिलेगा, जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ मिले सीमित ओवरों के मौके को अच्छे से भुनाया है. (मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें).
अगर वेस्टइंडीज की टीम मेजबान टीम के तेज गेंदबाजों का तोड़ खोज लेते हैं तो फिर भारत के पास कैरेबियाई धुरंधरों को रोकने के लिए युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव जैसे हथियार भी शामिल हैं. दूसरी तरफ विश्व रैंकिंग में 10वें नंबर पर काबिज और मौजूदा विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज को अगर भारत के खिलाफ विजयी शुरुआत करनी है तो उसे मैदान में अपना सौ फीसदी योगदान देना होगा.
संभावित टीमें इस प्रकार हैं-
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), लोकेश राहुल, संजू सैमसन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चहर, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी.
वेस्टइंडीज: किरोन पोलार्ड (कप्तान), फेबियन एलन, शेल्डन कॉटरेल, शिमरन हियमायेर, जेसन होल्डर, ब्रेंडन किंग, इविन लेविस, कीमो पॉल, निकोलस पूरन, खारी पीएरे, दिनेश रामदीन, शेरफाने रदरफोर्ड, लेंडल सिमंस, हेडन वॉल्श जूनियर, किसरिक विलियम्स.