Live Cricket Streaming and Score India vs West Indies 1st ODI: भारत बनाम वेस्टइंडीज 2019 के पहले वनडे मैच को आप Sony Liv और DD Sports पर देख सकते हैं लाइव

भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा. T20 सीरीज में कैरेबियाई टीम का सुपड़ा साफ करने के बाद अब विराट सेना का लक्ष्य वनडे सीरीज भी जीतना होगा और वह इसी लक्ष्य के साथ मैदान पर उतरेगी.

कार्लोस ब्रैथवेट और विराट कोहली (Photo Credits: Getty Images)

India vs West Indies 1st ODI 2019: भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज प्रोविडेंस स्टेडियम (Providence Stadium) में खेला जाएगा. T20 सीरीज में कैरेबियाई टीम का सुपड़ा साफ करने के बाद अब विराट सेना का लक्ष्य वनडे सीरीज भी जीतना होगा और वह इसी लक्ष्य के साथ मैदान पर उतरेगी. बता दें की T20 सीरीज में जहां दीपक चाहर, राहुल चाहर और वॉशिंगटन सुंदर जैसे युवा गेंदबाज खेलते हुए नजर आए थे, वहीं वनडे में अब भारत की स्पिन जोड़ी कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की वापसी हो रही है, वहीं क्रुणाल पांड्या के स्थान पर केदार जाधव की एंट्री हुई है. आप India vs West Indies के मैच को ऑनलाइन Sony Liv और DD Sports पर देख सकते हैं.

वहीं कैरेबियाई टीम में भी वनडे सीरीज के लिए कुछ बदलाव किए गए हैं. जी हां T20 सीरीज के दौरान वेस्टइंडीज की कमान जहां कार्लोस ब्रेथवेट (Carlos Brathwaite) के हाथों में थी, वहीं वनडे प्रारूप की जिम्मेदारी जेसन होल्डर (Jason Holder) के जिम्मे है. केरन पोलार्ड टीम में नहीं हैं जबकि रोस्टन चेज, क्रिस गेल, केमार रोच और शाई होप टीम में आए हैं. होल्डर की टीम विश्व कप में निराशाजनक प्रदर्शन कर बाहर हो गई थी. यह सीरीज मेजबान टीम के लिए अपने आप को खड़ा करने की दिशा में नई शुरुआत हो सकती है. (मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें).

वहीं, भारत की बात की जाए तो वह भी अपनी पुरानी गलतियों को सुधारने के लिए प्रतिबद्ध होगी जिसमें सबसे बड़ी समस्या नंबर-4 बल्लेबाजी क्रम है. टीम के पास इस नंबर के लिए इस समय चार बल्लेबाज- श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत और केदार जाधव हैं, लेकिन जो विश्व कप से देखा गया और T20 सीरीज में भी वही देखा गया, वो ये था कि टीम प्रबंधन पंत को नंबर-4 के लिए तैयार करने में लगा हुआ है. पंत ने आखिरी T20 मैच में अर्धशतक भी जमाया था. ऐसे में वनडे में भी यह तय माना जा रहा है कि पंत नंबर-4 पर उतरेंगे.

यह भी पढ़ें- IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं रोहित शर्मा

भारत की एक और समस्या उसका कमजोर मध्य क्रम रहा है. इस सीरीज में हार्दिक पांड्या और महेंद्र सिंह धोनी भी नहीं हैं जो कई बार टीम को संभालते दिखे हैं. ऐसे में अय्यर, पांडे और जाधव के पास अपने आप को मध्य क्रम के मजबूत बल्लेबाज के तौर पर स्थापित करने के लिए इस सीरीज से बेहतर मौका नहीं मिल सकता. पांडे ने हालांकि T20 में निराश किया था. टीम प्रबंधन उनको बाहर बैठाकर अय्यर को पहले वनडे में आजमा सकता है. गेंदबाजी की बात की जाए तो चहल और कुलदीप में से कौन अंदर होगा, इस पर कोहली को माथापच्ची करनी होगी. रवींद्र जडेजा का खेलना लगभग तय लग रहा है.

वहीं, तेज गेंदबाजी में कोहली तीन प्रमुख गेंदबाजों - भुवनेश्वर, सैनी और शमी के साथ के जा सकते हैं. वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी का दारोमदार होप, गेल, शिमरन हेटमायेर, इविन लुइस पर मुख्य रूप से होगा. इन चारों के ऊपर टीम के शीर्ष क्रम को संभालने की जिम्मेदारी होगी. मध्य क्रम और निचले क्रम में कप्तान होल्डर और कार्लोस ब्रैथवेट को बड़ी भूमिका निभानी होगी.

यह भी पढ़ें- IND VS WI 1st ODI 2019: पहले मैच में इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकते हैं विराट कोहली

संभावित टीमें इस प्रकार है-

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, खलील अहमद, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद समी, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, लोकेश राहुल, नवदीप सैनी.

वेस्टइंडीज: जेसन होल्डर (कप्तान), फाबियान ऐलेन, कार्लोस ब्रैथेवट, जॉन कैम्पवेल, रोस्टन चेज, शेल्डन कॉटरेल, क्रिस गेल, शिमरन हेटमायेर, शाई होप, इविन लुइस, कीमो पॉल, निकोलस पूरन, केमार रोच, ओशाने थॉमस.

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs Pakistan, 3rd T20I Mini Battle: ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान तीसरे टी20 में वैसे खिलाड़ी जो एक दूसरे को कर सकते है परेशान, यहां जानें मिनी बैटल के बारे में फुल डिटेल्स

Australia vs Pakistan, 3rd T20I Match Winner Prediction: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच कल खेला जाएगा महा मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

Australia vs Pakistan, 3rd T20I Pitch Report And Weather Update: होबार्ट में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज मचाएंगे कोहराम या पाकिस्तानी बल्लेबाज करेंगे तख्ता पलट, रोमांचक मुकाबले से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

Australia vs Pakistan T20I Stats: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आंकड़ें

\