Live Cricket Streaming and Score India vs West Indies 2nd Test Match: भारत बनाम वेस्टइंडीज 2019 के दूसरे टेस्ट मैच को आप Sony Liv पर देख सकते हैं लाइव
विराट कोहली और जेसन होल्डर (Photo Credits: Getty Images)

IND vs WI 2nd Test 2019: भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में एकतरफा जीत हासिल करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार यानि आज से जमैका (Jamaica) के सबीना पार्क (Sabina Park) स्टेडियम में मेजबान टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रहे दूसरे एवं आखिरी टेस्ट मैच में अपने मौजूदा प्रदर्शन को जारी रखना चाहेगी. वहीं, कैरेबियाई टीम चाहेगी कि उसके खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर इस सीरीज को 1-1 से बराबरी पर खत्म करें. आप India vs West Indies के मैच को ऑनलाइन Sony Liv पर देख सकते हैं.

बता दें कि भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने मेजबान टीम को हर विभाग में मात दी थी. हाल ये रहा कि अगर कैरेबियाई टीम के पहले दिन के शुरुआती सत्र को छोड़ दिया जाए तो होल्डर की अगुवाई वाली टीम कभी भी भारत के सामने टिकती हुई नजर नहीं आई. भारत की पहली पारी में उसने 30 रनों के भीतर ही भारत के तीन विकेट चटका दिए थे लेकिन उप-कप्तान अंजिक्य रहाणे और निचले क्रम में रवींद्र जडेजा के अर्धशतकों के दम पर भारत पहली पारी में 297 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाने में कामयाब रहा. यह भी पढ़ें- IND vs WI 2nd Test 2019: विराट कोहली के पास सुनहरा मौका, टेस्ट मैच में बन सकते हैं भारत के सबसे सफल कप्तान

भारतीय उपकप्तान अंजिक्य रहाणे ने पहली पारी में जहां 81 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली वहीं दूसरी पारी में भी उम्दा बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जड़ा था. रहाणे के अलावा कप्तान विराट कोहली और हनुमा विहारी ने भी शानदार प्रदर्शन दिखाया था. लेकिन इन बल्लेबाजों के अलावा अन्य बल्लेबाजों का प्रदर्शन संतोषजनक रहा था. बात करें गेंदबाजी की तो जसप्रीत बुमराह और ईशांत शर्मा के सामने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज पैर नहीं जमा पाए थे. ईशांत ने पहली पारी में पांच विकेट अपने नाम किए थे तो बुमराह ने दूसरी पारी में पांच विकेट झटके थे. जडेजा ने गेंद से भी अच्छा योगदान दिया था. (मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें).

वहीं बात करें मेजबान टीम वेस्टइंडीज की तो उसके लिए चिंता के कई विषय हैं. पहले मैच के बाद कप्तान जेसन होल्डर ने कहा था कि बल्लेबाजों को जिम्मेदारी लेनी होगी और बड़े स्कोर करने होंगे. इस बात को उनके बल्लेबाज सबिना पार्क की पिच पर कितनी शिद्दत से अंजाम दे पाते हैं यह मैच में ही पता चलेगा. गेंदबाजी में हालांकि वेस्टइंडीज ने कुछ हद तक प्रभावित किया था. केमार रोच और शेनन गैब्रिएल की बेहतरीन गेंदबाजी ने भारतीय बल्लेबाजों को परेशान जरूर किया था लेकिन दूसरे छोर से समर्थन न मिलने के कारण यह दोनों ज्यादा कुछ असर नहीं डाल पाए थे. यह भी पढ़ें- IND vs WI 2nd Test 2019: दूसरे टेस्ट मैच से पूर्व टीम इंडिया ने की कड़ी मेहनत, देखें तस्वीर

संभावित टीमें इस प्रकार है-

भारत: विराट कोहली (कप्तान), अंजिक्य रहाणे (उप-कप्तान), मयंक अग्रवाल, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), चेतेश्वर पुजारा, लोकेश राहुल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ईशांत शर्मा, रोहित शर्मा, हनुमा विहारी, उमेश यादव.

वेस्टइंडीज: जेसन होल्डर (कप्तान), क्रैग ब्रैथवेट, डारने ब्रावो, शार्माह ब्रूक्स, जॉन कैम्पवेल, रोस्टन चेज, रखीम कॉर्नवॉल, शेनन गैब्रिएल, जाहमार हेमिल्टन, शिमरन हेटमायेर, शाई होप, कीमो पॉल, केमार रोच.