Live Cricket Streaming and Score India vs South Africa 3rd Test Match: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका 2019 के तीसरे टेस्ट मैच को आप Star Sports पर देख सकते हैं लाइव

भारत बनाम दक्षिण के बीच जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आज तीसरा और आखिरी मुकाबला रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान में नौ बजे तक आएंगे, वहीं मैच का लाइव प्रसारण 9.30 तक होगा.

फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली (Photo Credits: Getty Images)

India vs South Africa 3rd Test Match 2019: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आज तीसरा और आखिरी मुकाबला रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम (JSCA International Stadium Complex) में खेला जाएगा. दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान में नौ बजे तक आएंगे, वहीं मैच का लाइव प्रसारण 9.30 तक होगा. बात करें मेहमान टीम दक्षिण अफ्रीका की तो उनके पास आज का मैच जीतकर अपने आपको आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप में अंक हासिल करने के अलावा और कुछ नहीं बचा है. आप India vs South Africa के मैच को ऑनलाइन Star Sports पर देख सकते हैं.

भारत के लिए दोनों मैचों में बल्लेबाजों ने अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन दिखाया है. वहीं गेंदबाजी में भी मेजबान टीम ने अफ्रीका के उपर हमेशा अपना दबाव बना के रखा है. बात करें अफ्रीका की तो टीम के लिए सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर, कप्तान फाफ डु प्लेसिस और विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक के अलावा और कोई बल्लेबाज मैदान में टिकने में नाकामयाब रहा है. बल्लेबाजों की ही तरह मेहमान टीम के गेंदबाज भी विकेट के लिए अबतक तरसते नजर आए हैं. (मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें).

बता दें कि तीसरे मैच से पूर्व अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने भारतीय बल्लेबाजों के प्रदर्शन की जमकर प्रशंसा की थी. डु प्लेसिस ने कहा हमें भारतीय बल्लेबाजों से सिखने की जरूरत है. अब देखना यह कि मेहमान टीम के बल्लेबाज अपने कप्तान की बात को कितना गंभीरता से लेते हैं वो मैच में ही पता चलेगा. रांची की विकेट बल्लेबाजों के अनुरूप मानी जाती है और अगर ऐसा होता है तो एक बार फिर स्कोरबोर्ड पर बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है. यह भी पढ़ें- IND vs SA 3rd Test Match 2019: धोनी के होम ग्राउंड पर दर्शकों की पड़ी आकाल, महज 200 रूपए कीमत होने के बावजूद नहीं बीके पूरे टिकट

संभावित टीमें इस प्रकार हैं- 

भारत: विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, शुभमन गिल, कुलदीप यादव, शाहबाज नदीम, ऋषभ पंत.

दक्षिण अफ्रीका: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), टेम्बा बावुमा (उप-कप्तान), थेयुनिस डे ब्रूयन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), डीन एल्गर, जुबायर हम्जा, केशव महाराज, सेनुरान मुतुसामी, लुंगी नगिदी, एनरिक नोर्टजे, वार्नोन फिलेंडर, डेन पीट, कागिसो रबादा, रुडी सेकेंड.

Share Now

संबंधित खबरें

International Cricket Match And WPL 2025 Schedule For Today: आज डब्लूपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 17 फरवरी के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

WPL 2025 Points Table Update: यूपी वारियर्स को हराकर गुजरात जाइंट्स ने चखा जीत का स्वाद, पॉइंट्स टेबल पर एक नजर

Gujarat Giants Beat UP Warriorz, 3rd T20 Match Scorecard: तीसरे मुकाबले में यूपी वारियर्स को 6 विकेट से हराकर गुजरात जाइंट्स ने दर्ज की पहली जीत, एशले गार्डनर ने खेली कप्तानी पारी; यहां देखें GG W बनाम UPW W मैच का स्कोरकार्ड

GG W vs UPW W, 3rd T20 Match Scorecard: तीसरे मुकाबले में यूपी वारियर्स ने गुजरात जाइंट्स को दिया 144 रनों का लक्ष्य, प्रिया मिश्रा ने चटकाए 3 विकेट; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

\