Live Cricket Streaming and Score India vs South Africa 2nd Test Match: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका 2019 के दूसरे टेस्ट मैच को आप Star Sports पर देख सकते हैं लाइव

तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे चल रही टीम इंडिया इस सीरीज के दूसरे मुकाबले के लिए तैयार है. सीरीज का दूसरा मुकाबला आज पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है. बता दें कि इससे पहले भारत ने विशाखापट्टनम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में मेहमान टीम दक्षिण अफ्रीका को 203 रनों से हराया था.

विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस (Photo Credits: Getty Images)

India vs South Africa 2nd Test Match 2019: तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे चल रही टीम इंडिया इस सीरीज के दूसरे मुकाबले के लिए तैयार है. सीरीज का दूसरा मुकाबला आज पुणे (Pune) के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Maharashtra Cricket Association Stadium) में खेला जा रहा है. बता दें कि इससे पहले भारत ने विशाखापट्टनम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में मेहमान टीम दक्षिण अफ्रीका को 203 रनों से हराया था. आप India vs South Africa के मैच को ऑनलाइन Star Sports पर देख सकते हैं.

पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने अच्छा संघर्ष किया था लेकिन मैच के आखिरी दिन वह मेजबान टीम के सामने टिक नहीं पाई थी. विशाखापट्टनम में खेले गए पहले मैच में रोहित शर्मा ने पहली बार टेस्ट में पारी की शुरुआत की थी और दोनों पारियों में शतक (176, 127) जमाए थे. उनके जोड़ीदार मयंक अग्रवाल ने अपना पहला टेस्ट शतक लगाया था और उसे दोहरे में तब्दील करने में भी सफल रहे थे. (मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें). 

रोहित चाहेंगे कि बतौर टेस्ट सलामी बल्लेबाज उन्हें जो शुरुआत मिली है वो कायम रहे और मयंक के साथ मिलकर वह टीम को पुणे में भी ठोस शुरुआत दे सकें. यही ख्वाहिश मयंक की भी होगी. टीम की बल्लेबाजी में इन दोनों के अलावा कप्तान विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी जैसे नाम हैं. यह सभी बल्लेबाज फॉर्म में भी हैं. यह भी पढ़ें- IND vs SA 2nd Test Match 2019: दूसरे टेस्ट से पहले विराट कोहली ने रोहित शर्मा को लेकर दिया बड़ा बयान, देखें वीडियो

पहले टेस्ट मैच में भारत के लिए एक चिंता यह थी कि जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में तेज गेंदबाजी में वह कहीं कमजोर न पड़ जाए लेकिन ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी ने बखूबी अपनी जिम्मेदारी को निभाया और शानदार गेंदबाजी की. शमी ने दूसरी पारी में पांच विकेट ले टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी.

वहीं बात करें दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजी के बारे में तो टीम के बल्लेबाजों ने पहले मैच की पहली पारी में बड़े स्कोर के सामने अच्छा संघर्ष किया था. सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर और विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक ने शतक जमाए थे. कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने अर्धशतक लगाया था, लेकिन कोई और बल्लेबाज सामने नहीं आ सका.

संभावित टीमें इस प्रकार है-

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविंद्र जाडेजा, रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी.

साउथ अफ्रीका: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), एडेन मार्कराम, डीन एल्गर, तेंबा बावुमा, थ्युनिस डी ब्रुईन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), जुबैर हमजा, वेर्नोन फिलैंडर, केशव महाराज, डेन पिट, कागिसो रबाडा.

Share Now

\