India vs South Africa 3rd T-20I: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी तीन मैचों की T20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज बेंगलुरु (Bengaluru) के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में खेला जाएगा. विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इस मैच को जीतकर इसी सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी. इससे पहले धर्मशाला में पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ जाने के बाद भारत ने मोहाली में शानदार प्रदर्शन करते हुए मेहमान टीम को सात विकेट से करारी मात दी थी. आप India vs South Africa के मैच को ऑनलाइन Hotstar और DD Sports पर देख सकते हैं.
बता दें कि दूसरे मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 149 रन पर रोक दिया था और फिर कप्तान कोहली के नाबाद 72 रनों की मदद से सात विकेट से मैच जीत लिया था. कोहली ने जहां अर्धशतकीय पारी खेली थी तो वहीं दीपक चहर ने 22 रन देकर दो विकेट हासिल किए थे. मेजबान टीम के लिए हालांकि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है. उन्होंने पिछले मैच में केवल चार रन बनाए थे. बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर पहले ही यह कह चुके हैं कि पंत को लापरवाह क्रिकेट खेलने से बचना होगा. पंत अब इस मैच में अपनी फॉर्म तलाशने की कोशिश करेंगे.(मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें).
पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने शुक्रवार को अभ्यास के दौरान खिलाड़ियों से बातचीत की थी और खिलाड़ियों को, खासकर पंत को कुछ सलाह भी दी थी. दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीकी टीम इस मैच को जीतकर सीरीज 1-1 से ड्ऱॉ कराना चाहेगी. मेहमान टीम को अगर यहां मैच जीतना है तो उसे कम से कम 180 तक का स्कोर खड़ा करना होगा ताकि उसके गेंदबाजों के पास इस बड़े स्कोर वाले मैदान में रन बचाने के लिए कुछ मौके हों. यह भी पढ़ें- IND vs SA 3rd T20I: पढ़ें बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में कैसा रहा है टीम इंडिया का प्रदर्शन
बल्लेबाजी में कप्तान क्विंटन डी कॉक और टेम्बा बावुमा ने पिछले मैच में अच्छे स्कोर किए थे. लेकिन किलर मिलर के नाम से मशहूर डेविड मिलर अभी भी अपने रंग में नहीं लौटे हैं. दक्षिण अफ्रीका को अगर इस मैदान पर बड़ा स्कोर खड़ा करना है तो उसके लिए यह जरूरी है कि मिलर के बल्ले से रन निकलें.
संभावित टीमें इस प्रकार है-
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, क्रुणाल पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चहर, खलील अहमद, दीपक चहर और नवदीप सैनी.
दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (कप्तान), रासी वान डर डुसैन, टेम्बा बावुमा, जूनियर डाला, बीजरेन फॉट्यूइन, बेयुरान हेंड्रिक्स, रीजा हैंड्रिक्स, डेविड मिलर, एनरिक नोर्टजे, आंदिले फेहुलक्वायो, ड्वायन प्रीटोरियस, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, जॉर्ज लिंडे.