Live Cricket Streaming and Score India vs South Africa 1st T-20I: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका 2019 के पहले T20 मैच को आप Hotstar और DD Sports पर देख सकते हैं लाइव

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जानें वाले तीन मैचों की T20 श्रृंखला का पहला मुकाबला आज यानि रविवार शाम सात बजे से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में खेला जाएगा. टीम इंडिया के लिया जहां विराट कोहली टीम की अगुवाई कर रहे हैं, वहीं दक्षिण अफ्रीका के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक टीम की अगुवाई कर रहे हैं.

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (Photo Credits: Getty Images)

India vs South Africa 1st T-20I: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जानें वाले तीन मैचों की T20 श्रृंखला का पहला मुकाबला आज यानि रविवार शाम सात बजे से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में खेला जाएगा. टीम इंडिया के लिया जहां विराट कोहली टीम की अगुवाई कर रहे हैं, वहीं दक्षिण अफ्रीका के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक टीम की अगुवाई कर रहे हैं. आप India vs South Africa के मैच को ऑनलाइन Hotstar और  DD Sports पर देख सकते हैं.

बता दें कि इस सीरीज से पहले भारतीय टीम ने कैरेबियाई दौरे पर मेजबान टीम को हर प्रारूप में एकतरफा मात दी थी और अब वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी यही करना चाहेगी. वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज में रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली ने रन किए थे तो वहीं गेंदबाजों में युवा नवदीप सैनी ने पदार्पण सीरीज में ही काफी प्रभावित किया था. यह भी पढ़ें- IND vs SA T20 Series 2019: कप्तान विराट कोहली के साथ कुछ युवा शुरू करेंगे विश्व टी20 की तैयारियां

वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका में हालांकि काफी अंतर है, लेकिन हार्दिक पांड्या के आने से मेजबान टीम और मजबूत हो गई है. विंडीज दौरे पर उन्हें आराम दिया गया था. एक बार फिर भारत ने T20 में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार को आराम दिया है. ऐसे में सैनी, खलील अहमद के पास अपने आप को साबित करने का मौका है. (मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें).

दक्षिण अफ्रीका नए कप्तान क्विंटन डी कॉक के नेतृत्व में उतर रही है और उसकी कोशिश एक नई शुरुआत की होगी जहां वह अपनी पुरानी गलतियों को सुधार कर नई और बेहतर टीम बन सके. टीम में तीन नए चेहरे शामिल किए गए हैं. टेम्बा बावुमा, बजरेन फॉर्टयूइन और एनरिक नोर्टजे को पहली बार T20 में टीम में जगह मिली है. यह भी पढ़ें- IND vs SA 2019: इन आकड़ो के जरिए जानिए T20 सीरीज से पहले किसका पलड़ा रहा है भारी

सीनियर हरफनमौला खिलाड़ी क्रिस मौरिस के साथ-साथ एडिन मार्कराम, थेयुनिस डे ब्रूयन और लुंगी नगिदी को टीम में नहीं चुना है. मेहमान टीम के पास हालांकि कागिसो रबादा जैसे गेंदबाज है जो किसी भी बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ने के लिए काफी है. टीम के पास ज्यादा अनुभव नहीं है लेकिन वह भारत को कड़ी चुनौती देने का दम रखते हैं.

संभावित टीमें इस प्रकार है-

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, क्रूणाल पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चहर, खलील अहमद, दीपक चहर और नवदीप सैनी.

दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (कप्तान), रासी वान डर डुसैन, टेम्बा बावुमा, जूनियर डाला, बजरेन फॉट्यूइन, बेयुरान हेड्रिक्स, रीज हैड्रिक्स, डेविड मिलर, एनरिक नोर्टजे, आंदिले फेहुलक्वायो, ड्वायन प्रीटोरियस, कागिसो रबादा, तबरेज शम्सी, जॉर्ज लिंडे.

Share Now

संबंधित खबरें

New Zealand Beat Sri Lanka, 1st T20I Match Full Highlights: पहले टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 8 रनों से रौंदा, बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने मचाया कोहराम; यहां देखें NZ बनाम SL मैच की पूरी हाइलाइट्स

Nitish Kumar Reddy New Milestone: कंगारू के खिलाफ नितीश रेड्डी ने शतक जड़कर बनाया अनोखा कीर्तिमान, ऑस्ट्रेलिया में ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने

New Zealand Beat Sri Lanka, 1st T20I Match Scorecard: रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 8 रनों से हराया, जैकब डफी और ज़ाकारी फ़ॉल्क्स ने की घातक गेंदबाजी; यहां देखें NZ बनाम SL मैच का स्कोरकार्ड

वसीम जाफर, बिशप ने नितीश कुमार रेड्डी के 'साहसी रवैये' और 'माता-पिता के त्याग' की मार्मिक कहानी' की प्रशंसा की

\