India vs New Zealand 1st Test Match Day 4: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला का पहला मैच वेलिंगटन (Wellington) के बेसिन रिजर्व मैदान (Basin Reserve Cricket Ground) में खेला रहा जा है. पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन की समाप्ति के बाद मेजबान टीम न्यूजीलैंड आगे दिखाई दे रही है. बता दें कि न्यूजीलैंड ने वेलिंगटन में टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था. भारतीय टीम पहली पारी में 68.1 ओवर की बल्लेबाजी करते हुए 165 रन पर ऑल आउट गई. टीम के लिए उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने 138 गेंद में पांच चौके की मदद से 46 रन की सर्वाधिक पारी खेली. कीवी टीम के लिए पहली पारी में अपना डेब्यू मैच खेल रहे काइल जैमिसन और टिम साउथी ने क्रमशः चार-चार सफलता प्राप्त की, वहीं ट्रेंट बोल्ट के हाथों में एक विकेट गया. आप India vs New Zealand के मैच को ऑनलाइन Star Sports पर देख सकते हैं.
जवाब में मेजबान टीम न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पहली पारी में 100.2 ओवर की बल्लेबाजी करते हुए 348 रन बनाए और मेहमान टीम के उपर 183 रन की बढ़त भी बनाई. टीम के लिए कप्तान केन विलियमसन ने 153 गेदों का सामना करते हुए 11 चौके की मदद से 89 रन की सर्वाधिक अर्द्धशतकीय पारी खेली. विलियमसन के अलावा टीम के लिए मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर ने 71 गेदों का सामना करते हुए छह चौके और एक छक्का की मदद से 44 और निचले क्रम में काइल जैमिसन एवं ट्रेंट बोल्ट ने क्रमशः 44 और 38 रन की तेज पारी खेली. भारत के लिए पहली पारी में तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने 22.2 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 68 रन खर्च कर कुल पांच सफलता प्राप्त की. शर्मा के अलावा टीम के लिए रविचंद्रन अश्विन ने तीन, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की. (मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें).
दूसरी पारी में भारतीय टीम ने तीसरे दिन की समाप्ति के बाद चार विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए हैं. टीम अब भी पहली पारी के आधार पर कीवी टीम से 39 रन पीछे है. टीम के लिए उपकप्तान अजिंक्य रहाणे 67 गेंद में चार चौके की मदद से 25 और ऑलराउंडर बल्लेबाज हनुमा विहारी 70 गेंद में दो चौके की मदद से 15 रन बनाकर नाबाद है. कीवी टीम के लिए दूसरी पारी में तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने 16 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 27 रन खर्च कर सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की है. बोल्ट के अलावा टीम के लिए अनुभवी गेंदबाज टिम साउथी ने एक सफलता प्राप्त की है.