Live Cricket Streaming and Score India vs New Zealand 2nd ODI Match: भारत बनाम न्यूजीलैंड 2019 के दूसरे वनडे मैच को आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं लाइव

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच जारी पांच वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे मैच 26 जनवरी को माउंट मौंगानुई के बे ओवल मैदान पर खेला जाएगा. मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार सुबह 7.30 बजे शुरू होगा.

प्रेस को संबोधित करते हुए विराट कोहली (Photo: ANI)

India vs New Zealand 2nd ODI: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच जारी पांच वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे मैच 26 जनवरी को माउंट मौंगानुई के बे ओवल मैदान पर खेला जाएगा. मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार सुबह 7.30 बजे शुरू होगा. बता दें कि भारतीय टीम ने पहले वनडे मैच में मेजबान टीम को 8 विकेट से करारी मात दी थी. पहले मैच में मेजबान टीम के लिए जहां कप्तान केन विलियमसन ने अर्धशतक जड़ा था वहीं भारतीय टीम के तरफ से सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने नाबाद (75) रनों की पारी खेली थी.

बता दें कि पहले वनडे मैच में मेजबान टीम के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. मेजबान टीम ने भारतीय टीम के सामने 158 रनों का लक्ष्य रखा था. न्यूजीलैंड के लिए कप्तान केन विलियमसन ने सर्वाधिक (64) रन बनाए. विलियमसन के अलावा रॉस टेलर ने (24), टॉम लाथम ने (11), हेनरी निकोलस ने (12), मिशेल सैंटनर ने (14) रन बनाए. बता दें की मेजबान टीम 38 ओवर में 157 रन पर ढेर हो गई थी. न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 158 रन का आसान लक्ष्य दिया था.

यह भी पढ़ें- भारतीय कप्तान विराट कोहली मात्र पांच विदेशी खिलाड़ियों को ट्विटर पर करते हैं फॉलो, नाम जानकर रह जाएंगे दंग

भारतीय टीम के लिए चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने सर्वाधिक विकेट लिए. जी हां कुलदीप यादव ने अपने 10 ओवर के स्पेल में 39 रन खर्च करते हुए चार विकेट लिए. इस दौरान यादव ने एक ओवर मेडन भी डाला. कुलदीप यादव के अलावा मोहम्मद शमी ने 3, युजवेंद्र चहल ने 2 और केदार जाधव ने एक विकेट अपने नाम किए.

भारतीय टीम ने सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के नाबाद (75) रनों की पारी और कप्तान विराट कोहली (45) की साहसिक पारी के बदौलत पहले वनडे में 8 विकेट से जीत दर्ज कर ली. मेजबान टीम के लिए डग ब्रैसवेल और लोकी फग्र्यूसन सबसे सफलतम गेंदबाज रहे. ब्रैसवेल ने जहां भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा (11) का विकेट लिया. वहीं लोकी फग्र्यूसन ने कप्तान विराट कोहली का विकेट चटकाया.  (मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें).

टीमें इस प्रकार है:

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, अंबाती रायडू, विजय शंकर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी.

बता दें कि यह मैच भारतीय समयनुसार सुबह 7.30 बजे शूरू होगा. इस मैच को आप Hotstar पर लाइव देख सकते हैं.

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, कोलिन मुनरो, रॉस टेलर, हेनरी निकोलस, टॉम लाथम (विकेटकीपर), मिशेल सैंटनर, डग ब्रैसवेल, टिम साउदी, लोकी फग्र्यूसन और ट्रेंट बोल्ट.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand ODI Stats: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

India vs New Zealand 1st ODI Match Preview: कल टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

India vs New Zealand 1st ODI Match Stats And Preview: पहले वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें स्टैट्स एंड प्रीव्यू

How To Watch India vs New Zealand 1st ODI Match Live Streaming In India: कल खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\