Live Cricket Streaming and Score India vs New Zealand 1st ODI Match: भारत बनाम न्यूजीलैंड 2019 के पहले वनडे मैच को आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं लाइव

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच जारी पांच मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच बुधवार से न्यूजीलैंड के मैक्लेरेन पार्क में खेला जा रहा है. दोनों टीमें इस सीरीज की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेंगी.

भारतीय क्रिकेट टीम (Photo Credit: IANS)

India vs New Zealand 1st ODI: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच जारी पांच मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच बुधवार से न्यूजीलैंड के मैक्लेरेन पार्क में खेला जा रहा है. दोनों टीमें इस सीरीज की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेंगी. भारत यहां आस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक सीरीज जीतकर आ रहा है तो वहीं किवी टीम ने अपने घर में श्रीलंका को मात दी है.

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने मैक्लेरेन मैदान पर आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. न्यूजीलैंड के लिए पारी की शुरुआत कोलिन मुनरो और मार्टिन गुप्टिल ने की. कोलिन मुनरो को भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने पहले ही ओवर में बोल्ड कर भारत को पहला सफलता दिलाई. कोलिन मुनरो ने 9 गेदों में दो चौकों की मदद से 8 रन बनाए.

यह भी पढ़ें- India tour of New Zealand 2019: न्यूजीलैंड दौरे पर कप्तान विराट कोहली के पास सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका

इसके बाद मोहम्मद शमी ने अपने दूसरे ओवर में मार्टिन गुप्टिल को बोल्ड कर मेजबान टीम को दूसरा झटका दिया. गुप्टिल ने 9 गेदों में एक चौके की मदद से 5 रन बनाए. फिलहाल मेजबान टीम की तरफ से कप्तान केन विलियमसन18 गेंद में 7 रन और रॉस टेलर 27 गेंद में 15 बनाकर खेल रहे हैं. न्यूजीलैंड 36 रन पर दो विकेट गवांकर संघर्ष कर रही है. (मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें).

टीमें इस प्रकार है:-

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, अंबाती रायडू, विजय शंकर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी.

बता दें कि यह मैच भारतीय समयनुसार सुबह 7.30 बजे शूरू होगा. इस मैच को आप Hotstar पर लाइव देख सकते हैं.

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, कोलिन मुनरो, रॉस टेलर, हेनरी निकोलस, टॉम लाथम (विकेटकीपर), मिशेल सैंटनर, डग ब्रैसवेल, टिम साउदी, लोकी फग्र्यूसन और ट्रेंट बोल्ट.

Share Now

संबंधित खबरें

Sunrisers Eastern Cape vs Mi Cape Town, 1st Match Winner Prediction: पहले मुकाबले में एमआई केप टाउन को हराकर टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज करना चाहेगी सनराइजर्स ईस्टर्न केप, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

Sikkim State Lottery Result Today 6 PM: सिक्किम ''Dear Dancer Thursday'' विकली लॉटरी रिजल्ट जारी, पहला इनाम 1 करोड़ रुपये; देखें पूरी लिस्ट

Sunrisers Eastern Cape vs Mi Cape Town, 1st Match Key Players To Watch Out: सनराइजर्स ईस्टर्न केप और एमआई केप टाउन के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

Sunrisers Eastern Cape vs Mi Cape Town, 1st Match Pitch Report And Weather Update: मिनी आईपीएल में आज सनराइजर्स ईस्टर्न केप और एमआई केप टाउन के बीच होगी कांटे की टक्कर, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\