Live Cricket Streaming and Score India vs Australia 3rd ODI Match: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 2020 के तीसरे वनडे मैच को आप Star Sports पर देख सकते हैं लाइव

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला रविवार यानि आज बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच का लाइव प्रसारण दोपहर 1.30 बजे से किया जाएगा, वहीं दोनों टीमों के कप्तान मैदान में टॉस के लिए एक बजे आएंगे.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (Photo Credits: Getty Images)

India vs Australia 3rd ODI Match 2020: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला रविवार यानि आज बेंगलुरु (Bengaluru) के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में खेला जाएगा. मैच का लाइव प्रसारण दोपहर 1.30 बजे से किया जाएगा, वहीं दोनों टीमों के कप्तान मैदान में टॉस के लिए एक बजे आएंगे. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के इस मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार और जियो टीवी ऐप पर भी आप देख सकते हैं. आप India vs Australia के मैच को ऑनलाइन Star Sports पर देख सकते हैं.

बता दें कि इस सीरीज का पहला मुकाबला 14 जनवरी को मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला गया था जहां मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान टीम भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. वहीं विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने 17 जनवरी को राजकोट (Rajkot) के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Saurashtra Cricket Association Stadium) में वापसी करते हुए मेहमान टीम को 36 रन से मात देकर सीरीज में 1-1 से बराबरी की थी. (मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें).

अब सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे एम. चिन्नास्वामी में खेला जाना है जो निर्णायक है और इन दोनों टीमों के लिए बेहद अहम. यह कहना कि किसी एक टीम का पलड़ा भारी है यह गलती होगी. बेशक भारत अपने घर में खेल रहा है लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने उसे कड़ी चुनौती दी है. दूसरे मैच में भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने अच्छा खेल दिखाया लेकिन स्कोरबोर्ड पर ज्यादा रन होना उनके लिए सिर दर्द रहा. पहले मैच में भारतीय बल्लेबाजी नहीं चली, लेकिन दूसरे मैच में इस बल्लेबाजी क्रम ने 340 रनों का आंकड़ा छुआ. विराट कोहली, शिखर धवन और लोकेश राहुल ने बेहतरीन पारियां खेलीं वहीं रोहित शर्मा अर्धशतक से चूक गए थे.

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus 3rd ODI 2020: रोहित शर्मा और शिखर धवन के तीसरे वनडे खेलने पर सस्पेंस बरकरार, मैच से पहले होगा फैसला

राहुल ने पांचवें नंबर पर आकर भारतीय मध्यक्रम की अंत में ढहने की आदत को राजकोट में दोहराव से बचा लिया था. बेंगलुरू में भारत को कुछ बदलाव करने के लिए विवश होना पड़ सकता है. धवन को बल्लेबाजी के दौरान पसलियों में गेंद लग गई थी इसी कारण वह फील्डिंग करने नहीं उतरे थे. रोहित भी फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे.

संभावित टीमें इस प्रकार हैं:

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, शिवम दुबे, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), लोकेश राहुल, नवदीप सैनी, शार्दूल ठाकुर और ऋषभ पंत.

ऑस्ट्रेलिया: एरोन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, एश्टन एगर, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबुशैन, केन रिचर्डसन, डी आर्की शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, एश्टन टर्नर, डेविड वार्नर, एडम जाम्पा.

Share Now

\