Live Cricket Streaming and Score India vs Australia 1st ODI Match: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 2020 के पहले वनडे मैच को आप Star Sports पर देख सकते हैं लाइव

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जानें वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार यानि आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच का लाइव का प्रसारण 1.30 बजे से किया जाएगा, वहीं दोनों टीम के कप्तान टॉस के लिए मैदान में एक बजे आएंगे.

Team India (Photo Credits: Twitter/BCCI)

India vs Australia 1st ODI Match 2020: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जानें वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार यानि आज मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला जाएगा. मैच का लाइव का प्रसारण 1.30 बजे से किया जाएगा, वहीं दोनों टीम के कप्तान टॉस के लिए मैदान में एक बजे आएंगे. बता दें कि टीम इंडिया की कमान जहां विराट कोहली (Virat Kohli) के हाथों में है, वहीं विपक्षी टीम की कमान एरोन फिंच (Aaron Finch) के हाथों में हैं. आप India vs Australia के मैच को ऑनलाइन Star Sports पर देख सकते हैं.

इस सीरीज से पहले साल 2019 में भारतीय दौरे पर आई मेहमान टीम ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में मेजबान टीम को 3-2 से मात दी थी. भारत को उस हार की टीस अब भी होगी और वह इस बार हिसाब बराबर करना चाहेगी. घर में भारत यह करने में सक्षम है, इसमें कोई शक नहीं है, लेकिन विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम को इस बार पहले से मजबूत ऑस्ट्रेलियाई टीम का सामना करना होगा. (मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें).

जी हां ऑस्ट्रेलिया 2019 में जब भारत आई थी तो उसका आत्मविश्वास हिला हुआ था. भारत ने उसको उसके घर में हराया था. स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर जैसे उसके दो दिग्गज बल्लेबाज बॉल टेम्परिंग के कारण लगे प्रतिबंध के चलते टीम से बाहर थे. इस बार जो ऑस्ट्रेलियाई टीम आई है, वह आत्मविश्वास से भी भरपूर है और इस टीम में स्मिथ तथा वार्नर भी हैं. साथ ही पुरानी टीम के वे सदस्य भी हैं जो भारत को हराकर गए थे और एक बात यह भी है कि वे सभी अब पहले से ज्यादा अनुभवी और काबिल हो गए हैं.

यह भी पढ़ें- IND vs AUS 2020: भारतीय दौरे से पहले ग्लेन मैक्सवेल ने कहा- अब मैं मानसिक रूप से परेशान नहीं हूं

ऑस्ट्रेलिया ने घर में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान का सूपड़ा साफ किया. उससे पहले इंग्लैंड में खेले गए विश्व कप में वह सेमीफाइनल तक पहुंची. इन सभी से उसको आत्मविश्वास मिला है. इस दौरान गौर करने वाली यह भी है कि ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड में एशेज भी सफलतापूर्वक अपने पास रखी जिसमें स्मिथ का बल्ला जमकर बोला. वार्नर भी पीछे नहीं रहे. घर में वह लगाातर रन उगलते रहे.

भारत के लिहाज से यह विश्व कप के बाद से उसकी अभी तक की सबसे बड़ी चुनौतीपूर्ण सीरीज है. बेशक भारत घर में खेल रही है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया का नाम उसे परेशान जरूर करेगा. घर में भारत ने हाल ही में बांग्लादेश, वेस्टइंडीज और श्रीलंका को हराया है. इन सभी के मुकाबले ऑस्ट्रेलिया ज्यादा मजबूत है. उसका गेंदबाजी आक्रमण भी दमदार है और इसलिए एक बार फिर भारत के सामने अपने मध्य क्रम को परखने का मौका होगा. कप्तान कोहली भी इस बात को मान चुके हैं कि टीम में अगर शीर्ष क्रम विफल हो जाए तो उन्हें ऐसे खिलाड़ी चाहिए जो जिम्मेदारी लेकर मैच जिता सकें.

संभावित टीमें इस प्रकार हैं-

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, शिवम दुबे, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), लोकेश राहुल, नवदीप सैनी, शार्दूल ठाकुर.

ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, एश्टन अगर, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबुशैन, केन रिचर्डसन, डी आर्की शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, एश्टन टर्नर, डेविड वार्नर, एडम जाम्पा.

Share Now

\