Live Cricket Streaming and Score India vs Australia 4th Test Match, Day 4: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 2019 के चौथे टेस्ट मैच को आप Sony Liv पर देख सकते हैं लाइव

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम संकट में दिख रही है.

रवींद्र जडेजा (Photo Credit: File Photo)

India vs Australia 4th Test: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम संकट में दिख रही है. भारत के पहली पारी के विशाल स्कोर के सामने उसने मैच के तीसरे दिन शनिवार का अंत छह विकेट के नुकसान पर 236 रनों के साथ किया. खराब रोशनी और बारिश के कारण तीसरे दिन का खेल जल्दी खत्म कर दिया गया. भारत ने दूसरे दिन सात विकेट के नुकसान पर 622 रनों पर अपनी पहली पारी घोषित की थी. ऑस्ट्रेलिया भारत से अभी भी 386 रन पीछे है और उस पर फॉलोऑन का खतरा भी मंडराने लगा है.

दिन का खेल समाप्ति की घोषणा तक पीटर हैंड्सकॉम्ब 28 और पैट कमिंस 25 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत बिना किसी नुकसान के 24 रनों के साथ की थी. दिन के पहले सत्र में ही ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज विकेट पर टिकने का धैर्य दिखा सके. पहले सत्र में मेजबान टीम ने उस्मान ख्वाजा (27) के रूप में एक मात्र विकेट खोया.

यह भी पढ़ें- India vs Australia 4th Test: भारतीय टीम के लिए सिडनी टेस्ट जीतना हुआ मुश्किल, खराब रोशनी के कारण खेल रूका

दूसरे सत्र में हालांकि भारतीय गेंदबाजों ने वापसी की और चायकाल तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पांच विकेट पर 198 रन कर दिया. इस सत्र में ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट गंवाए जिनमें से सबसे अहम मार्कस हैरिस का विकेट रहा जिन्होंने टीम के लिए सबसे ज्यादा 79 रन बनाए. उनकी पारी का अंत रवींद्र जडेजा ने बोल्ड कर किया. हैरिस ने अपनी पारी में 120 गेंदों का सामना कर आठ चौके मारे. (मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें).

बता दें कि यह मैच भारतीय समयनुसार सुबह 5.00 बजे शूरू होगा. इस मैच को आप Sony Liv पर लाइव देख सकते हैं.

आखिरी सत्र में मेजबान टीम ने एक विकेट खोया. दिन का खेल खत्म होने में 16.3 ओवरों का खेल बचा था कि तभी खराब रोशनी के चलते खेल रोक दिया गया. बाद में बारिश के चलते दिन का खेल खत्म करने की घोषणा कर दी गई. हैरिस के अलावा ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्नस लाबुस्शाने ने 38, ट्रेविस हेड ने 20 रनों का योगदान दिया. भारत के लिए कुलदीप यादव ने अभी तक तीन विकेट लिए हैं. जडेजा को दो तो मोहम्मद शमी को एक विकेट मिला है.

Share Now

संबंधित खबरें

Pakistan vs West Indies, 1st Test Match Key Players To Watch Out: पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को हराकर सीरीज में बढ़त बनाने उतरेगी पाकिस्तान, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

AUS W vs ENG W, 3rd ODI 2025 Match Preview: तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को कांटे की टक्कर देने उतरेगी इंग्लैंड की टीम, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स

AUS W vs ENG W, 3rd ODI Match 2025 Pitch Report And Weather Update: तीसरे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या इंग्लैंड के गेंदबाज बरपाएंगे कहर, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

WPL 2025 Full Schedule: 14 फरवरी से शुरू होगा डब्लूपीएल का तीसरा सीजन, मुंबई में खेले जाएंगे नॉक आउट मुकाबले; यहां देखें पूरा शेड्यूल

\