Live Cricket Streaming and Score India vs Australia 4th Test Match, Day 2: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 2019 के चौथे टेस्ट मैच को आप Sony Liv पर देख सकते हैं लाइव
अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा 130 की नाबाद शतकीय पारी से भारतीय क्रिकेट टीम ने चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार विकेट के नुकसान पर 303 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा कर लिया.
India vs Australia 4th Test: अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा 130 की नाबाद शतकीय पारी से भारतीय क्रिकेट टीम ने चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार विकेट के नुकसान पर 303 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा कर लिया. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground)पर खेले जा रहे मैच में पुजारा के साथ हनुमा विहारी 39 नाबाद लौटे हैं.
इस मैच के पहले दिन दोनों टीमों के खिलाड़ी काले रंग का बैंड पहनकर उतरे. भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने काले रंग का बैंड क्रिकेट जगत को सचिन तेंदुलकर जैसा नायाब तोहफा देने वाले कोच रमाकांत आचरेकर के निधन पर शोक जताने के लिए पहना था. आचरेकर का बुधवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने पूर्व बल्लेबाज बिल वॉट्सन की याद में काले रंग का बैंड पहना.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पहले सत्र के समापन तक लोकेश राहुल 9 के रूप में एकमात्र विकेट गंवाकर 69 रनों का स्कोर बनाया. राहुल एक बार फिर नाकाम रहे. उन्हें जोश हेजलवुड ने पवेलियन की राह दिखाई. पुजारा के साथ मयंक अग्रवाल नाबाद लौटे. इसके बाद, दूसरे सत्र में पुजारा और मयंक ने दूसरे विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी कर टीम को 126 के स्कोर तक पहुंचाया लेकिन इसी स्कोर पर नाथन लॉयन ने मयंक को पवेलियन का रास्ता दिखाया.
मयंक लंबा शॉट मारने की कोशिश में मिशेल स्टॉर्क के हाथों लपके गए. उन्होंने 77 रनों की अपनी पारी में 112 गेंदें खेलीं और सात चौके व दो छक्के लगाए. पुजारा ने इसके बाद कप्तान विराट कोहली के साथ दूसरे सत्र के समापन तक बिना कोई अन्य विकेट गंवाए टीम को 177 के स्कोर तक पहुंचाया. तीसरे सत्र में भारतीय टीम के लिए मैदान पर मौजूद पुजारा और कोहली ने तीन ही रन जोड़े थे कि हेजलवुड ने कोहली को आउट कर भारत को दिन का तीसरा झटका दिया. वह विकेट के पीछे खड़े कप्तान और विकेटकीपर टिम पेन के हाथों लपके गए. कोहली ने 23 रन बनाए.
पिच के एक छोर पर भारतीय पारी को संभाले खड़े पुजारा का साथ देने आए अजिंक्य रहाणे 18 को स्टॉर्क ने अधिक समय तक मैदान पर टिकने नहीं दिया. वह भी पेन के हाथों लपके गए. पुजारा ने इस बीच अपने 68वें टेस्ट मैच में टेस्ट करियर का 18वां शतक पूरा किया. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक सीरीज में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर आ गए हैं. इस सूची में कोहली चार शतकों के साथ पहले स्थान पर हैं. सुनील गावस्कर भी पुजारा के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने भी तीन शतक जड़े थे. (मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें).
बता दें कि यह मैच भारतीय समयनुसार सुबह 5.00 बजे शूरू होगा. इस मैच को आप Sony Liv पर लाइव देख सकते हैं.
पुजारा ने पांचवें विकेट के लिए विहारी के साथ कोई नुकसान किए बगैर 75 रन जोड़े और टीम को 303 के स्कोर तक पहुंचाया. इसके साथ ही दिन का खेल समाप्त हो गया. पुजारा ने 250 गेंदों की अपनी पारी में अभी तक 16 चौके लगाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए इस पारी में जोश हेजलवुड ने सबसे अधिक दो विकेट लिए, वहीं मिशेल स्टॉर्क और नाथन लॉयन को एक-एक सफलता हाथ लगी. स्टॉर्क 200 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में शामिल होने से केवल एक विकेट दूर हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चार टेस्ट मैचों की इस सीरीज में मेहमान टीम ने 2-1 की बढ़त हासिल कर रखी है.