Live Cricket Streaming and Score India vs Australia 2nd Test Match, Day 1: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 2018 के दूसरे टेस्ट मैच को आप Sony Liv पर देख सकते हैं लाइव
टिम पेन: (Photo Credit: Getty Image)

India vs Australia 2nd Test: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला का दूसरा मैच आज ऑस्ट्रेलिया के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का यह फैसला मैदान पर सही साबित होता दिख रहा है. जी हां ऑस्ट्रेलिया के दोनों सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच और मार्कस हैरिस जमकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. जिसमें लंच ब्रेक तक आरोन फिंच ने 81 गेंद में 28 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं मार्कस हैरिस 76 गेंद में 36 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर इस समय 26 ओवर में 66 पर 0 विकेट है.

भारतीय पारी का आगाज करेंगे लोकेश राहुल और मुरली विजय:

वनडे और T20 फार्मेट के उपकप्तान रोहित शर्मा और भारतीय दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच में नही खेल रहे हैं. इनकी जगह पर टीम में हनुमा विहारी और तेज गेंदबाज उमेश यादव को टीम में शामिल किया गया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय पारी की शुरुआत एक बार फिर लोकेश राहुल और मुरली विजय के कंधो पर है.

यह भी पढ़ें-India vs Australia 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, भारतीय टीम के पास 70 साल पुराना इतिहास दोहराने का मौका

70 साल बाद इतिहास दोहराने का मौका:

भारत अगर यह मैच जीत लेता है तो 70 साल के क्रिकेट इतिहास में यह पहला मौका होगा जब वह सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले जीतेगा. टीम इंडिया लगातार दो टेस्ट सिर्फ एक बार ही जीत पाई है. जी हां बिशन सिंह बेदी की कप्तानी में 1977-78 की सीरीज में उसने मेलबर्न और सिडनी टेस्ट लगातार जीते थे. हालांकि मेलबर्न सीरीज का तीसरा और सिडनी चौथा मैच था. कोहली अपनी कप्तानी में सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट जीतकर नया रिकॉर्ड कायम करना चाहेंगे. भारत ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर अब तक कुल छह मैच जीते हैं. (मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें).

टीमें इस प्रकार हैंः

भारत: विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋ षभ पंत, रविंद्र जडेजा, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव.

बता दें कि यह मैच भारतीय समयनुसार सुबह 8.00 बजे शूरू होगा. इस मैच को आप Sony Liv पर लाइव देख सकते हैं.

ऑस्ट्रेलिया: टिम पेन (कप्तान), मार्कस हैरिस, आरोन फिंच, उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, शॉन मार्श, पीटर हैंड्स्काब, नाथन लियोन, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड.