लसिथ मलिंगा क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद स्थायी रूप से ऑस्ट्रेलिया में रहेंगे

श्रीलंका के करिश्माई स्टार तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा आगामी बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के बाद क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद स्थायी रूप से ऑस्ट्रेलिया में रहेंगे.

लसिथ मलिंगा क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद स्थायी रूप से ऑस्ट्रेलिया में रहेंगे
लसिथ मलिंगा (Photo Credit: PTI)

श्रीलंका के करिश्माई स्टार तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) आगामी बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के बाद क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद स्थायी रूप से ऑस्ट्रेलिया में रहेंगे. बता दें कि श्रीलंका (Sri Lanka) को तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए बांग्लादेश की मेजबानी करनी है. यह सीरीज 26 जुलाई से शुरू होगी. सीरीज का पहला मैच 26 जुलाई को, दूसरा 28 और तीसरा 31 जुलाई को आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाना है.

बता दें कि लसिथ मलिंगा ने श्रीलंकाई टीम के लिए खेलते हुए 30 टेस्ट मैचों में 101 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 बार 5 विकेट और 7 बार 4 विकेट अपने नाम किए. मलिंगा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 50 रन देकर 5 विकेट रहा.

यह भी पढ़ें- ICC CWC 2019: लसिथ मलिंगा ने कहा- सटीकता जसप्रीत बुमराह को खतरनाक बनाती है न कि यॉर्कर

वहीं बात करें उनके वनडे और T20 प्रदर्शन की तो मलिंगा ने अपने देश के लिए 225 वनडे मैच खेलते हुए 219 पारियों में 335 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान उन्होंने 8 बार 5 विकेट और 11 बार 4 विकेट लेने का कारनामा किया. वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 38 रन देकर 6 विकेट है. वहीं बात करें T20 प्रदर्शन की तो मलिंगा ने 73 मैच खेलते हुए 97 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उन्होंने 1 बार 5 विकेट और 1 बार 4 विकेट लिया. T20 में 31 रन खर्च कर 5 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.


संबंधित खबरें

Bangladesh vs Zimbabwe 2nd Test Match Live Streaming In India: दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश को हराकर सीरीज पर कब्जा जमाने उतरेगी जिम्बाब्वे, यहां जानें भारत में कब कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Bangladesh: पुलिस ने तीन श्रीलंकाई नागरिकों को छुड़ाया, दोस्त ने फिरौती के लिए किया था किडनैप

Zimbabwe Beat Bangladesh, 1st Test Day 4 Video Highlights: पहले टेस्ट में जिम्बाब्वे ने किया बड़ा उलटफेर, बांग्लादेश को 3 विकेट से हराकर सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त; यहां देखें BAN बनाम ZIM मैच का पूरा हाइलाइट्स

Zimbabwe Beat Bangladesh, 1st Test Day 4 Scorecard: पहले टेस्ट में जिम्बाब्वे ने बांग्लादेश को 3 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त; यहां देखें BAN बनाम ZIM मैच का स्कोरकार्ड

\